कंटेनमेट बैरियर पर नहीं मिली पुलिस की तैनाती

संवाद सहयोगी जसवंतनगर तहसील सहित नगर पालिका क्षेत्र का जनपद के नोडल अधिकारी सैमुअल पॉल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:22 PM (IST)
कंटेनमेट बैरियर पर नहीं मिली पुलिस की तैनाती
कंटेनमेट बैरियर पर नहीं मिली पुलिस की तैनाती

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर :

तहसील सहित नगर पालिका क्षेत्र का जनपद के नोडल अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने औचक निरीक्षण कर साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैरियर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने पर नाराजगी जताई।

सोमवार को कोरोना नोडल अधिकारी ने सबसे पहले मॉडर्न तहसील पहुंच कर एसडीएम से मिलकर नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर चिता व्यक्त की। उन्होंने मॉडर्न तहसील भवन के रखरखाव पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि बाहर से भवन अच्छा दिखता है लेकिन अंदर साफ सफाई व रखरखाव बेहतर नहीं है। उन्होंने तहसील समेत नगर क्षेत्र के मोहल्ला लुधपुरा पहुंचकर कंटेनमेंट जोन की सुरक्षा व्यवस्था देखी। क्षेत्र के लोगों से मिलकर समस्याओं के बारे में जाना। गर्भवती महिलाओं से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह को नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। सीओ उत्तम सिंह को कंटेनमेंट जोन क्षेत्र के बैरियर पर पुलिस की तैनाती करने के साथ ही बाजार में बिना मास्क लगाए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी