छह परिवारों के बीच पुलिस ने कराया समझौता

जागरण संवाददाता, इटावा : महिला थाना के तत्वावधान में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 10:46 PM (IST)
छह परिवारों के बीच पुलिस ने कराया समझौता
छह परिवारों के बीच पुलिस ने कराया समझौता

जागरण संवाददाता, इटावा : महिला थाना के तत्वावधान में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से रविवार को मित्र पुलिस की छवि फिर उजागर हुई है। परामर्श केंद्र ने 6 परिवारों के मध्य समझौते कराकर उन्हें बिखरने से बचा लिया। पति-पत्नी के बीच कतिपय गलतफहमियों और अहं के चलते छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता था। दोनों परिवारों के बुजुर्ग माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्य बिखराव एवं तनाव का दंश झेलते थे।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी एवं सीओ सिटी डा. अंजनी कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा के साथ केके महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा. शैलेंद्र कुमार शर्मा व चित्रा परिहार के प्रयासों से वार्ता करके 6 परिवार टूटने से बचाये गये। दो मामलों में अभियोग पंजीकरण करने के निर्देश दिये गये जबकि 14 मामलों में आगे की तिथि देते हुए पुन: वार्ता के लिए बुलाया गया है। समझौता होने वाले परिवारों में आरती पत्नी बनी¨सह निवासी नगला हटी जसवंतनगर, ¨पकी पत्नी भारत ¨सह निवासी मिश्र का पुरा थाना कोतवाली देहात ¨भड मध्य प्रदेश, पंपी कुमारी पत्नी सुखवीर ¨सह निवासी नगला खंडेराव थाना बकेवर, रजनी देवी पत्नी महावीर ¨सह निवासी अधियापुरा उदयनगर थाना वैदपुरा, शिवा बेगम पत्नी साहेब निवासी अशोक नगर इटावा, सोनम पत्नी राजेंद्र ¨सह निवासी मोहम्मदाबाद जनपद फिरोजाबाद शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी