पुलिस चौकीदारों ने कचहरी में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, इटावा : बुधवार को पुलिस चौकीदारों ने राज्य कर्मी घोषित किए जाने सहित अन्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2018 03:00 AM (IST)
पुलिस चौकीदारों ने कचहरी में किया प्रदर्शन
पुलिस चौकीदारों ने कचहरी में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, इटावा : बुधवार को पुलिस चौकीदारों ने राज्य कर्मी घोषित किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कचहरी में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शमशाद हुसैन को सौंपा। मांगे पूरी न होने पर 9 मार्च से जिला मुख्यालय पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर सोसाइटी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार तथा सचिव रामअवतार के नेतृत्व में चौकीदारों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्रदेश में अधिकतर ग्राम प्रहरी कहे जाने वाले पुलिस के चौकीदार भुखमरी के कगार पर जीवन यापन कर रहे हैं। इसके अलावा थानों में अंग्रेजी जमाने से जारी बेगार कराने का सिलसिला अभी तक जारी है। इससे हम सभी को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए। वर्दी व अन्य सुविधाएं निर्धारित समय के अनुरूप मिलनी चाहिए। इस मौके पर लाल ¨सह, चंद्रभूषण, लालाराम, राम¨सह सहित कई चौकीदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी