शहरी क्षेत्र के 500 गरीबों को मिले पीएम आवास

जागरण संवाददाता इटावा शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त कच्चे आवासों में रहने वाले गरीबों को भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:57 PM (IST)
शहरी क्षेत्र के 500 गरीबों को मिले पीएम आवास
शहरी क्षेत्र के 500 गरीबों को मिले पीएम आवास

जागरण संवाददाता, इटावा : शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त, कच्चे आवासों में रहने वाले गरीबों को भारत सरकार द्वारा जनपद के शहरी क्षेत्र में 500 पक्के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसके साथ अन्य विभिन्न योजनाओं से भी हर वर्ग के लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। अभी भी जिन पात्र लोगों के पास आवास नहीं हैं उन्हें भी इस योजना में शामिल करें सभी को आवास प्रदान कराए जाएंगे। यह वादा सांसद रामशंकर कठेरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास चाबी व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को वर्चुअल के माध्यम से इस योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी आनलाइन प्रदान की गई है। डीएम श्रुति सिंह ने लाभार्थियों से कहा कि आसपास के ऐसे पात्र लोग जो इस योजना से वंचित रह गये हैं उन्हें जागरूक करें और योजना का लाभ दिलाने में उनकी मदद करें। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत सिंह ने किया, एडीएम जयप्रकाश, पीडी डूडा सुधाकांत मिश्रा, शहर मिशन प्रबंधक फरहत इकबाल आदि मौजूद थे। सबसे ज्यादा आवास भरथना में मिले

शहर मिशन प्रबंधक फरहत इकबाल ने बताया कि 500 लाभार्थियों में से 134 जसवंतनगर पालिका, 148 भरथना नगर पालिका, 49 लखना नगर पंचायत, 83 इटावा नगर पालिका, 86 बकेवर नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत प्रदान किए गए हैं। इकदिल नगर पंचायत में कोई लाभार्थी नहीं था।

chat bot
आपका साथी