खेलों से होता शारीरिक व मानसिक विकास

जासं इटावा बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सैफई विकास खंड के संकुल कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:51 PM (IST)
खेलों से होता शारीरिक व मानसिक विकास
खेलों से होता शारीरिक व मानसिक विकास

जासं, इटावा : बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सैफई विकास खंड के संकुल कुइया पर आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि अच्छा खिलाड़ी अपने खेल और व्यक्तित्व द्वारा दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा देता रहता है। अगर प्रतिभा और कुछ करने की लालसा, हौसला और अनुशासन है तो एक न एक दिन सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। इस मौके पर कमलेश कांत, मंजू भदौरिया, निधि गुप्ता, शालिनी, राजेश यादव, यतेंद्र कुमार, राजपाल, दुर्वेश कुमार, विकास कुमार, शिप्रा यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

--------

कबड्डी में बिरारी की टीम बनी विजेता

संवाद सहयोगी, भरथना : ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मोढ़ी स्थित मिनी स्टेडियम में खंड स्तरीय ग्रामीण बालक बालिका खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में बिरारी प्रथम, बालीबाल में मुड़ैना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान विमल कुमार ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। 50 किलोग्राम कुश्ती में गुलाबपुरा के सोनू प्रथम रहे। वहीं 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में नेहा ने प्रथम, 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अक्षित कुमार ने प्रथम, ऊंची कूद में वैशोली के प्रशांत कुमार ने प्रथम, महिला वर्ग में बिरारी की सैल्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल कुमार, बीओ बसरेहर राजकुमार, महेवा चकरनगर राहुल उपाध्याय, एडीओ आइएसडी संतोष कुमार, एडीओ कृषि सुरेंद्र दुबे ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न व प्रमाणपत्र भेंट किया।

chat bot
आपका साथी