स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक जितने ही जरूरी फार्मासिस्ट

संवाद सहयोगी सैफई उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी कालेज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:38 PM (IST)
स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक जितने ही जरूरी फार्मासिस्ट
स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक जितने ही जरूरी फार्मासिस्ट

संवाद सहयोगी, सैफई : उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी कालेज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. (डा.) रमाकांत यादव ने किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट मरीज के लिए दवाएं देने के साथ मरीज के स्वस्थ होने में बेहद अहम् भूमिका निभाता है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत 2009 में इस्तांबुल में अंतराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन काउंसिल द्वारा की गई। इसके अलावा 25 सितंबर का दिन चुनने के पीछे की वजह यह थी की इसी दिन 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई। स्वास्थ्य के लिए जितने जरूरी चिकित्सक हैं उतने ही फार्मासिस्ट। आज भारत अमेरिका, रूस, जर्मनी, इंग्लैंड तथा ब्राजील सहित लगभग 200 से अधिक देशों को कुछ प्रमुख दवाइयों का निर्यात कर रहा है, जो फार्मेसी उद्योग के लिए अच्छा संकेत है। फार्मेसी कालेज की संकायाध्यक्ष डा. कमला पाठक ने बताया कि पेशेंटे केयर में फार्मासिस्ट की भूमिका बेहद अहम् है। पिछले कुछ दशकों से फार्मेसी क्षेत्र के अंतर्गत नये-नये क्षेत्र उभर कर सामने आए हैं। इनमें शोध, क्लीनिकल ट्रायल्स, नई औषधियों का विकास आदि प्रमुख हैं। इन सबको देखते हुए इस क्षेत्र में प्रबंधन एवं वितरण के लिए विशेषज्ञ फार्मासिस्टों की मांग बढ़ी है। समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा. पीके जैन ने बताया कि फार्मेसी व्यवसाय दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर भी सामने आ रहे हैं। आज अस्पतालों में फार्मासिस्ट का कामकाज व्यापक हो गया है। इमसें औषधि प्रबंधन के साथ उसका वितरण तथा रख-रखाव प्रमुख है। इस अवसर पर फार्मेसी कालेज द्वारा स्टूडेन्ट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, क्विज, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता प्रमुख रही। निबंध प्रतियोगिता में निवेदिता वर्मा प्रथम तथा रिषभ कसाना दूसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में भी निवेदिता वर्मा पहले स्थान पर तथा किरण भारती दूसरे स्थान पर रहीं। एसएमजीआई में फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव अध्यक्ष फार्मासिस्ट एसोसिएशन, सुबोध चौहान प्रभारी सीएमएसडी व विशाल फार्मासिस्ट टीबी अस्पताल मौजूद रहे। सभी अतिथियों का निदेशक डा. यूएस शर्मा ने स्वागत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों दीपक तिवारी, अनिकेत यादव, निहारिका भदौरिया को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी