बिजली का बकाया जमा करें बकायेदार

जागरण संवाददाता इटावा अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि इस समय विभाग तंगी से गुजर रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:18 PM (IST)
बिजली का बकाया जमा करें बकायेदार
बिजली का बकाया जमा करें बकायेदार

जागरण संवाददाता, इटावा : अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि इस समय विभाग तंगी से गुजर रहा है। इसीलिए अधिकारियों ने सभी छोटे- बड़े बकायेदारों से वसूली करने अथवा बकाया जमा न करने पर उनके कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी अपने- अपने क्षेत्र के बकायेदारों की लिस्ट तैयार करें, इसके बाद संविदा कर्मचारियों के साथ विजिलेंस को लेकर जांच व बकाया वसूली अभियान शुरू करें ताकि विभाग को तंगी से निजात मिल सके।

बताया गया है कि इस समय पावर कारपोरेशन को पैसों की बहुत जरूरत है। लोगों को विभाग द्वारा विषम हालातों में बिजली दी जा रही है। इसलिए बिजली की चोरी रोक कर बकाया जमा करना बेहद जरूरी है। इसके लिए टीम बनाकर कनेक्शन काटने की योजना बनाई गई है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सचिन कुमार, विवेक कुमार सिंह, लव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी