स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी पड़ रहे मरीज,1500 पहुंचे अस्पताल

जागरण संवाददाता इटावा इस मौसम में जिला के हर गांव में वायरल फीवर संग डेंगू ने पांव पसार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:31 PM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी पड़ रहे मरीज,1500 पहुंचे अस्पताल
स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी पड़ रहे मरीज,1500 पहुंचे अस्पताल

जागरण संवाददाता, इटावा : इस मौसम में जिला के हर गांव में वायरल फीवर संग डेंगू ने पांव पसार लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि जब तक गर्मी का सीजन चलेगा, बीमारियां कम नहीं होंगी। इस दौरान भारी भीड़ के साथ तकरीबन 1500 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एमएम आर्या का कहना है कि लोगों को बीमारियों से बचने के लिए स्वयं को गंदगी से बचाना होगा। इस समय अस्पताल में 134 मरीज भर्ती है जिसमें 66 मरीज बुखार के चार डेंगू के भर्ती हैं। उनका कहना है कि जो मरीज आते हैं उनको बेहतर ओपीडी सुविधाएं दी जा रही हैं। मेडिसन कक्ष में दो-दो चिकित्सक दिये गये हैं। बुधवार को 102 मरीज डेंगू की जांच कराने आये जिनके नमूने उप्र आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई भेजे गये हैं। 150 बच्चे भी बीमार जिला अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. पीके गुप्ता का कहना है कि मौसम बदलते ही बच्चे भी बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। बुधवार को सबसे अधिक 150 बच्चे उपचार के लिए आये, जिसमें पांच की हालत गंभीर होने पर भर्ती कराना पड़ा। मौसम में होने वाला बदलाव बच्चों के लिए दुखदाई साबित हो रहा है। मुख्य काउंटर से 1254 मरीज रजिस्टर्ड सीएमएस ने बताया कि मुख्य रजिस्ट्रेशन काउंटर से 1254 मरीजों ने पर्चे खरीदे, वहीं इमरजेंसी से तकरीबन 180 तथा पुराने पर्चे पर 250 से अधिक मरीजों ने उपचार लिया। उनका कहना है कि इस समय मरीजों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। बताया गया है कि तकरीबन 590 मरीज वायरल फीवर के आये हैं।

chat bot
आपका साथी