कुनैरा में नवग्रह प्रतिमाओं पर किया पंचामृत अभिषेक

जासं इटावा कुनैरा स्थित नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में जलधारा महोत्सव जैनाचार्य प्रमुख सागर महाराज के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:34 PM (IST)
कुनैरा में नवग्रह प्रतिमाओं पर किया पंचामृत अभिषेक
कुनैरा में नवग्रह प्रतिमाओं पर किया पंचामृत अभिषेक

जासं, इटावा : कुनैरा स्थित नवग्रह तीर्थ क्षेत्र में जलधारा महोत्सव जैनाचार्य प्रमुख सागर महाराज के सानिध्य में धूमधाम से किया गया। नवग्रह तीर्थ कुनैरा में एक साथ मूल नायक प्रतिमा सहित नवग्रह प्रतिमाओं पर जलधारा डाली, जिसे देखकर श्रद्धालुओं ने अपने कर्मों का क्षय किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: आठ बजे संगीतमय विधान से हुआ, जिसमें नौ जोड़े सहित अन्य साधर्मियों ने नवग्रह प्रतिमाओं के समक्ष अ‌र्घ्य समर्पित किए। जलधारा महोत्सव का मुख्य आकर्षण तीन मंजिला नवीन रथ पर श्रीजी विराजमान शोभायात्रा रही।

अपराह्न तीन बजे से जलधारा महोत्सव प्रारंभ हुआ। शाम की बेला में प्रमुख सागर पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं इटावा की महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में इं. गौरव जैन, डा. पीके जैन, डा. संजय जैन सैफई उपस्थित रहे, जिनका मंदिर अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार, विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन, महेश चंद्र रपरिया, चंद्र प्रकाश जैन, सुभाष चंद्र जैन, आनंद बाबा ने पगड़ी एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुनील जैन, अरविद जैन, संगीता जैन, सचिन जैन, रजत, नीरज, अशोक, मिथुन, राजेंद्र, राजू जैन, राजीव जैन आदि मौजूद रहे।

----------

जलधारा उत्सव में किया तीर्थंकर का अभिषेक

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : श्री दिगंबर महावीर जैन मंदिर लुधपुरा में पर्यूषण पर्व के उपलक्ष में आयोजित जलधारा उत्सव कार्यक्रम में श्रीजी भगवान महावीर, जिनेंद्र का जल अभिषेक पंचामृत से जैन बंधुओं ने जिनवाणी के सस्वर पाठ के साथ किया।

रात्रि में मंदिर प्रांगण में चमचमाते मंच पर किशोर-किशोरियों ने जैन धर्म से जुड़ा नाटक भरत बाहुबली प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविह्वल कर दिया। शानदार अभिनय और निर्देशन में इस नाट्य प्रस्तुति के दौरान कई बार दर्शकों की आंखें नम हो गईं। जलधारा का कार्यक्रम श्रीजी की मूर्ति के सामने अक्षत की वर्षा और जय जयकार के मध्य हुआ। जलाभिषेक रोहित जैन, राजकुमार जैन, सुरेंद्र जैन, राजेश जैन, राजा जैन, प्रवीण जैन पिटू, प्रदीप जैन, विनोद जैन, अभय जैन, सत्यप्रकाश जैन द्वारा किया गया।

भरत बाहुबली नाटक की प्रस्तुति में सुरभि जैन के निर्देशन में काजल जैन, खुशी जैन, प्राची, मुस्कान, आशीष, तनिष्क, मिलन, अक्षत आदि ने भूमिका निभाकर वाह वाही लूटी। सभी पात्रों को अध्यक्ष देवेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष संजीव बल्ले जैन, विनोद कुमार जैन ने पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी