आकस्मिक डिमांड बढ़ने पर होगी आक्सीजन की आपूर्ति

जागरण संवाददाता इटावा गुरुवार को जनपद में चार आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। इनमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:07 PM (IST)
आकस्मिक डिमांड बढ़ने पर होगी आक्सीजन की आपूर्ति
आकस्मिक डिमांड बढ़ने पर होगी आक्सीजन की आपूर्ति

जागरण संवाददाता, इटावा : गुरुवार को जनपद में चार आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। इनमें दो उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष से स्थापित प्रेशर स्विग एडजाप्शन आक्सीजन संयंत्र व एक राज्य सरकार द्वारा स्थापित आक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोनों आक्सीजन संयंत्र एक हजार लीटर क्षमता के हैं। इन आक्सीजन संयंत्रों के द्वारा किसी प्रकार की आकस्मिक डिमांड बढ़ने पर बिना रुकावट के आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। कुलपति प्रो. रमाकांत यादव ने बताया कि नए आक्सीजन प्लांट से कोविड-19 अस्पताल एवं जरूरी लाइफ सेविग वार्डों जिसमें आइसीयू, एनआइसीयू, सर्जिकल आइसीयू, पीडियाट्रिक आइसीयू तथा आपरेशन थियेटर में लगातार आक्सीजन की आपूर्ति संभव है। इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डा. आदेश कुमार, कुल सचिव डा. सुरेश चंद शर्मा, उपजिलाधिकारी सैफई ज्योत्सना बंधु संयोजक कोविड एवं नानकोविड अस्पताल डा. एसपी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर मौजूद थे। प्लांट एक नजर में पहले क्षमता : जीरो

अब क्षमता : 2000 लीटर प्रति मिनट

बेड : 100 बेड पर सप्लाई

लागत : 2 करोड़ 86 लाख रुपये बिल एंड मेलिडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से बना आक्सीजन प्लांट डा. भीमराव आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में बिल एंड मेलिडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ गुरुवार को हो गया। विधायक प्रतिनिधि हरी नारायण बाजपेई ने 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के इस प्लांट का शुभारंभ किया। सीएमओ डा. भगवान दास ने बताया कि इस प्लांट में पाथ संस्था ने सहयोग किया है। यह प्लांट से नाइट्रोजन को सोखकर 95 फीसद शुद्धता पर चिकित्सा आक्सीजन की एक सतत धारा का उत्पादन करने में सक्षम होगा। आक्सीजन की आपूर्ति 60 बेड पर हो सकेगी। विधायक प्रतिनिधि हरी नारायण बाजपेई ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में ऐसे प्लांट और स्थापित होंगे। पाथ इंडिया के कंट्री प्रोग्राम के प्राइमरी हेल्थ केयर टैक्नोलाजी एंड इनोवेशन के प्रमुख मो. अमील ने कहा कि वे एक दशक से इस पर काम कर रहे हैं। अपने दानदाताओं की मदद से हम राज्यों को उनकी आक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। सीएमओ डा. भगवान दास, सीएमएस डा. एमएम आर्य, डिप्टी सीएमओ डा. अवधेश, डा. सुशील कुमार, हास्पिटल मैनेजर डा. निखिलेश कुमार, बिल एंड मेलिडा गेट्स फाउंडेशन के डा. देवेंद्र खड़ैत मौजूद रहे। प्लांट एक नजर में

पहले क्षमता : जीरो

अब क्षमता : 500 लीटर प्रति मिनट

बेड : 60 बेडों पर सप्लाई

लागत : एक करोड़ रुपये विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ भरथना : कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया व सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर फीता काट व नारियल फोड़ प्लांट चालू किया। विधायक सावित्री कठेरिया ने संबोधित करते हुये कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तरह आक्सीजन की किल्लत हुई उसको देखते हुये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आक्सीजन की कमी न हो इसलिये आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य कराया है। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 30 बेडों के लिये आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगी। वहीं सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है तब से गरीब, मजलूमों व किसानों के हित में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी हैं। जिनसे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवान दास, डिप्टी सीएमओ डा. अवधेश यादव, डा. शिवशरन सिंह, डा. सोहम गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. अमित दीक्षित के साथ-साथ डा. हरिओम दुबे, कप्तान चक, मोना चौबे, सुधीर कठेरिया, सर्वेश यादव, सुमेघ अवस्थी, गोविद वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। प्लांट एक नजर में पहले क्षमता : जीरो

अब क्षमता : 300 लीटर प्रति मिनट

बेड : 30 बेड पर सप्लाई

लागत : 50 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी