स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक बेड पर आक्सीजन की सप्लाई होगी

संवादसूत्र उदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित आक्सीजन प्लांट का सोमवार को सदर विधायक सि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:34 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक बेड पर आक्सीजन की सप्लाई होगी
स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक बेड पर आक्सीजन की सप्लाई होगी

संवादसूत्र, उदी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित आक्सीजन प्लांट का सोमवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया ने फीता काटकर व बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब कभी आक्सीजन की कमी नहीं होगी। स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए प्रत्येक बेड पर आक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है।

सीएमओ डा. भगवान दास ने बताया कि इस केंद्र पर 30 आक्सीजन बेड तैयार हैं जरूरत पड़ने पर यहां 50 बेड की व्यवस्था की जा सकती है। प्लांट से पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध होगी। इस प्लांट से प्रति मिनट 250 लीटर आक्सीजन तैयार हो सकेगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. अवधेश यादव, सीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुमार शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत शर्मा, इंद्रेश कुमार यादव, दुर्गेश कुमार, बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत, दिनेश भदौरिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेवा अशोक चौबे, बढ़पुरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, मुकेश राजपूत, श्याम चौधरी, रामशरण गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी