वृक्ष संरक्षण से दूर होगी ऑक्सीजन समस्या

जागरण संवाददाता इटावा पौधे लगाने और पेड़ों के संरक्षण से ही ऑक्सीजन की समस्या दूर होग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:19 PM (IST)
वृक्ष संरक्षण से दूर होगी ऑक्सीजन समस्या
वृक्ष संरक्षण से दूर होगी ऑक्सीजन समस्या

जागरण संवाददाता, इटावा : पौधे लगाने और पेड़ों के संरक्षण से ही ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी, यदि पहले पर्याप्त संख्या में पौधे लगाए गए होते तो शायद ऑक्सीजन का संकट न होता। पर्यावरण छात्र संसद की ओर से इसी संदेश के साथ लगातार पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है।

यह उद्गार रविवार को मानिकपुर रोड स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण छात्र संसद की ओर से आयोजित पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य व संसद संयोजक कैलाश चंद यादव ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह ऑक्सीजन की कमी की समस्या सामने आई है उसका एक बड़ा कारण पेड़-पौधों की कमी है । पौधे कम लगाए गए और काफी ज्यादा जंगल भी काटे गए। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि पेड़-पौधे पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं और उनकी हिफाजत भी की जाए। इसी को ध्यान में रखकर पर्यावरण छात्र संसद की ओर से लगातार पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। लगाए गए पौधों का संरक्षण भी किया जाता है। छात्र संसद संयोजक संजय सक्सेना ने कहा कि घटते हुए जंगल और कटते हुए पेड़ समस्या की मुख्य वजह है। हम सबको पौधे लगाने के कार्य में आगे आना चाहिए। बरसात शुरू होते ही इस अभियान को और तेज कर दिया जाएगा। सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश चंद यादव ने कहा कि पौधरोपण के कार्य में बच्चों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए बच्चे ही देश का भविष्य है । यह अभी से बेहतर कार्य करना सीखेंगे तो आगे के लिए अच्छा रहेगा। अभय कुमार ने भी पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी