पुलिस के पीटने से व्यापारी की मौत पर आक्रोश

जागरण संवाददाता इटावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर में एक होटल ठहरे क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:27 PM (IST)
पुलिस के पीटने से व्यापारी की मौत पर आक्रोश
पुलिस के पीटने से व्यापारी की मौत पर आक्रोश

जागरण संवाददाता, इटावा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर में एक होटल ठहरे कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस की पिटाई से मौत होने से समूचे व्यापार जगत में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव करे अन्यथा हालात काफी खराब होंगे। इस मामले के आरोपित पुलिसजनों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी वर्ग समूचे प्रदेश में आंदोलन शुरू करने पर विवश होंगे। यह चेतावनी व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप अग्रवाल ने डीएम को सौंपे गए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में दी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने निर्दोष व्यापारी की हत्या की है । पुलिस व्यापारियों और आम लोगों को ही अपनी तानाशाही का शिकार बनाती है। अपराधियों के समक्ष मौन रहती है, इसी जनपद में कई उदाहरण है कि पुलिस पिटने के बावजूद अपराधी के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर सकी। शहर हो या देहात कई व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है जो नितांत फर्जी और अपमानजनक है। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ पुलिस अधिकारी जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि प्रदेश के सभी थानों और चौकियों की गोपनीय जांच कराकर दोषी पुलिसजनों को दंडित कराएं अन्यथा 2022 विधानसभा चुनाव काफी प्रभावित होगा। घटना की निदा महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव, जिलाउपाध्यक्ष अशोक सिह चौहान, कोषाध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष गुरुभेज सिह भेजा आदि ने की है।

-------

कोटा दुकान से चोरी, कार्रवाई शांति भंग में

संवादसूत्र, बकेवर : ग्राम नौधना राशन डीलर के कोटे की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपये, ई-पाश मशीन व रजिस्टर गांव के ही दो नामजद युवकों ने चोरी कर लिए। पुलिस ने राशन डीलर के प्रार्थना पत्र पर जांच कर चोरी करने वाले दोनो युवकों को शांति भंग में पाबंद किया। नौधना निवासी राशन डीलर रामप्रकाश ने बताया कि वह अपने घर के बाहर सरकारी राशन की दुकान किए हुए हैं। रात को गांव के ही दो नामजद युवकों ने दुकान के कमरे का ताला तोड़ कर गोलक में रखे दो दिन बिक्री के 40 हजार रुपये, ई-पाश मशीन व हस्ताक्षर रजिस्टर की चोरी कर लिए। जिसका प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया था। इस पर पुलिस ने जांच कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था। चोरी के आरोपित जोग जीत उर्फ पिटू व राम उदय सिंह निवासी ग्राम नौधना को पुलिस ने शांति भंग में पाबंद कर उप जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी