सेहतमंद दांतों के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरूरी

संवाद सहयोगी सैफई उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:30 PM (IST)
सेहतमंद दांतों के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरूरी
सेहतमंद दांतों के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरूरी

संवाद सहयोगी, सैफई : उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के दंत चिकित्सा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के ओपीडी ब्लाक में ओरल हाइजीन डे मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. (डा.) रमाकांत यादव ने किया। उन्होंने कहा कि सेहतमंद दांतों के लिए ओरल हाइजीन बेहद जरूरी है। रोजाना दांतों की सफाई से प्लाक, कैविटी आदि से बचने के अलावा अन्य खाद्य अवशेष से भी मुंह की सफाई होती है। दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूरा विश्व पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीसरी लहर भी आ सकती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह वायरस खासतौर पर मुंह एवं नाक के जरिये ही शरीर के अंदर प्रवेश करता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी तरफ से सावधानी बरतें, विशेष तौर पर मुंह की सफाई जरूरी हैं। यदि हम प्रतिदिन मुंह की ठीक प्रकार से सफाई करते हैं तो न केवल कोरोना बल्कि इसके साथ ही कई फंगस वाले जानलेवा रोगों से भी बच सकते हैं। कार्यक्रम में संयोजक कोविड-19 एवं नान कोविड अस्पताल डा. एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा, दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अतुल कुमार सिंह, फैकेल्टी मेंबर डा. राजेश ठाकुर, डा. विपिन यादव, डा. राहुल मिश्रा, डा. विजय मिश्रा, डा. गौरव जैन, डा. राजमंगल यादव, डा. अनुज सविता, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेन्ट्स उपस्थित रहे। विजेताओं को किया पुरस्कृत ओरल हाइजीन डे पर आयोजित स्लोगन लेखन, मीम मेकिग एवं सेल्फी कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान यूजी स्टूडेंट अतुल यादव ने तथा रश्मि द्वितीय स्थान पर रहीं। मीम मेकिग में डेंटल विभाग के फैकेल्टी मेंबर डा. राहुल मिश्रा विजेता रहे। सेल्फी में पीजी स्टूडेंट डा. जया अग्रवाल पहले स्थान पर तथा डा. कीर्ति शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।

chat bot
आपका साथी