नियम विरुद्ध है दो पालियों में विद्यालयों का संचालन

जागरण संवाददाता इटावा माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के आहवान पर सोमवार को जिला विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:31 PM (IST)
नियम विरुद्ध है दो पालियों में विद्यालयों का संचालन
नियम विरुद्ध है दो पालियों में विद्यालयों का संचालन

जागरण संवाददाता, इटावा : माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के आहवान पर सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता श्रीनारायण दुबे ने कहा कि विद्यालय दो पालियों में संचालित कराये जा रहे हैं जो कि एक्ट के सर्वथा विपरीत है। शिक्षा मंत्री द्वारा सदन में संगठन को दिए गए आश्वासन के बाद भी आज तक इसे परिवर्तित नहीं किया गया जो कि शासन की हठधर्मिता को प्रदर्शित करता है। प्रदेश मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि शासन शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीरता बरतते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करे जिससे कि प्रदेश के शिक्षकों को अपने स्वाभिमान की रक्षा हेतु सड़कों पर उतरने हेतु विवश न होना पड़े। संरक्षक जगदीश सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों को चिकत्सीय सुविधा एवं व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा प्रदान किया जाए। संगठन मंत्री उदयवीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए एवं वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाकर न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक भुगतान कराया जाये। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा विभाग पर शासन का कोई अंकुश नहीं रहा है। शिक्षकों के लंबित एरियर, बोर्ड परीक्षा के यात्रा भत्ता एवं अन्य अवशेष देयकों के भुगतान लंबित पड़े हुए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिला मंत्री तरुण तिवारी ने कोविड-19 में ड्यूटी करते हुए दिवंगत शिक्षकों व कर्मचारियों को शीघ्र 50 लाख रुपये की सहायता दिये जाने की मांग की। इस अवसर पर 11 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा को सौंपा गया। मनोज त्रिपाठी, विनय पटेल, रजनीश, रामनरेश सिंह, संजय वर्मा, ओम कुमार, योगेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रताप, दलवीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्री शाक्य, मंजू दुबे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी