राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा में 30 फीसद परीक्षार्थी ही पहुंचे

जागरण संवाददाता इटावा लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में लगभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:47 PM (IST)
राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा में 30 फीसद परीक्षार्थी ही पहुंचे
राज्य प्रवर अधीनस्थ परीक्षा में 30 फीसद परीक्षार्थी ही पहुंचे

जागरण संवाददाता, इटावा : लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में लगभग 30 फीसद ही परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जनपद के 47 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पहली पाली में पंजीकृत 20 हजार 544 परीक्षार्थियों के मुकाबले 5 हजार 949 उपस्थित रहे,, 14 हजार 595 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 20 हजार 544 के मुकाबले 5 हजार 897 उपस्थित रहे, 14 हजार 647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने शहर में राजकीय इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम सदर एन राम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि परीक्षाएं जनपद के सभी 47 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई। पुलिस के द्वारा चेकिग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया था। पहली पाली की परीक्षा प्रात: साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक चली। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले ही केंद्र में प्रवेश दे दिया गया था। उन्हें केंद्र पर ही नये मास्क उपलब्ध कराए गए थे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की गई थी। पुलिस को सतर्कता बरतने को कहा गया था। दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से सायं साढ़े चार बजे तक हुई।

------

परीक्षा पर करवाचौथ का असर दिखा

बकेवर : रविवार को हुई पीसीएस प्री की परीक्षा पर करवा चौथ के त्योहार का असर दिखा। बहुत कम संख्या में पीसीएस के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। 30 फीसदी ही परीक्षार्थी परीक्षा देने आए। 1728 में से मात्र 495 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बकेवर में स्थित चार केंद्रों पर पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा हुई। चारों केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। चार केंद्रों जनता डिग्री कालेज, जनता विद्यालय इंटर कालेज, बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज, सोबरन सिंह कालेज चंद्रपुरा शाला में रविवार को पीसीएस प्री की परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे। उप जिलाधिकारी चकरनगर सत्य प्रकाश मौजूद रहे।

जनता कालेज के प्राचार्य डा. राजेश त्रिपाठी व परीक्षा प्रभारी पूर्व प्राचार्य डा. नलिनी शुक्ला ने बताया उनके केंद्र पर 384 में से 124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। केंद्र पर प्रशासन द्वारा नियुक्त पशुपालन विभाग के डा. शरद यादव मौजूद रहे। बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने बताया की 384 में से 117, जनता विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिमेष वर्मा ने बताया की उनके केंद्र 480 में से 139 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने आए। सोबरन सिंह कालेज चंदपुरा शाला में 480 में मात्र 115 परीक्षार्थी ही आए। परीक्षा के दौरान एडीएम जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने निरीक्षण किया।

--------

भरथना में पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा

भरथना : नगर व देहात क्षेत्र में संचालित 5 केंद्रों पर हुई यूपी पीएससी प्री की परीक्षा। जिसमें प्रथम पाली एसएवी इंटर कालेज में कुल 384 में 132 उपस्थित हो परीक्षा दी। उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम ने बताया कि यूपीपीएससी प्री परीक्षा नगर एसएवी इंटर कालेज, आर्यश्यामा बालिकाइंटर कालेज, जनसहयोगी इंटर कालेज, होली प्वाइंट एकेडमी तथा एक अन्य विद्यालय में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टाफ ने पूरे इंतजाम कर रखे थे। वहीं पुलिस व्यवस्था चकाचौंध रही। एसएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम पाली साढ़े नौ बजे से प्रारंभ हुयी। जिसमें 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 132 ने परीक्षा दी और 252 अनुपस्थित रहे। समय समय पर थाना प्रभारी केएल पटेल चौकी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी सहित अन्य स्टाफ गश्त करता रहा।

chat bot
आपका साथी