कोरोना छह.. वेंटीलेटर नहीं मिला तो वृद्ध महिला ने तोड़ा दम

गौरव डुडेजा इटावा कोरोना को लेकर चारों तरफ व्यवस्थाओं को लेकर हाय तौबा मची हु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:17 PM (IST)
कोरोना छह.. वेंटीलेटर नहीं मिला तो वृद्ध महिला ने तोड़ा दम
कोरोना छह.. वेंटीलेटर नहीं मिला तो वृद्ध महिला ने तोड़ा दम

गौरव डुडेजा, इटावा : कोरोना को लेकर चारों तरफ व्यवस्थाओं को लेकर हाय तौबा मची हुई है। जिला प्रशासन दावे भी कर रहा है कि सब व्यवस्थाएं ठीक हैं लेकिन जिला अस्पताल की 100 शैय्या एमसीएच विग का हाल देखिए तो हकीकत नजर आ जाएगी। कहने को तो यहां पर 12 वेंटीलेटर सजाकर रखे गए हैं लेकिन उनको चलाने वाला ऑपरेटर ही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग कह रहा है कि अब ऑपरेटरों का इंतजाम किया जा रहा है। यह अव्यवस्था का एक नजारा मात्र है। हालांकि इसके दुष्परिणाम आम लोगों को भोगने पड़ रहे हैं। मंगलवार को प्रात: 10 बजे मुन्नी का अड्डा में रहने वाली कोविड पॉजिटिव 70 वर्षीय वृद्ध महिला की केवल इसलिए मौत हो गई कि उन्हें दो घंटे तक एमसीएच विग में प्रवेश नहीं मिला और इलाज शुरू नहीं हो पाया। जब तक इलाज शुरू हुआ तो डॉ. अब्दुल कादिर ने उनकी हालत को खराब देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर कर दिया। अगर एमसीएच विग में वेंटीलेटर होता तो शायद वृद्ध महिला को सैफई रेफर करने की जरूरत न पड़ती। हालात यह हुई कि वृद्ध महिला सैफई नहीं पहुंच पाई और उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। स्वजन संदीप ने कहा कि वृद्धा की रास्ते में ही एंबुलेंस में मौत हो गई। सैफई अस्पताल नहीं पहुंच पाई। प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं हैरानी बात और भी है कि अस्पतालों में ही कोविड प्रोटोकॉल का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मुन्नी का अड्डा की रहने वाली 70 वर्षीय महिला को जब एमसीएच विग से सैफई ले जाया जा रहा था तो उसको अंदर से स्ट्रेचर पर लाने वाले वार्ड ब्वॉय पहले तो पीपीई किट में नहीं थे और न ही उनके हाथ में ग्लब्स थे। उन्होंने वृद्ध महिला के स्वजन के सहयोग से उसे उठाकर एंबुलेंस में रखवाया। ताज्जुब की बात और है कि उसी एंबुलेंस में ही स्वजन को भी बैठा दिया गया। वृद्ध महिला की सांसें चल रहीं थीं। सवाल यहां यह भी है कि खतरा स्वजन के लिए भी पैदा हो गया। किसी ने यह भी बताने की जहमत नहीं उठाई कि कोविड पॉजिटिव मरीज से उन्हें भी कोरोना हो सकता है। कंट्रोल रूम नहीं सुन रहा, सीएमओ पर आ रहे फोन कोविड के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम पर सुनवाई न होने से लोगों के फोन सीएमओ डॉ. एनएस तोमर पर आ रहे हैं। एक व्यक्ति ने फोन किया कि 18 अप्रैल को एंटीजन टेस्ट होने के बाद वह पॉजिटिव आया है लेकिन टीम अभी तक दवाई लेकर उसके घर पर नहीं पहुंची। सीएमओ ने कहा कि कंट्रोल रूम पर फोन करें दवा पहुंच जाएगी। ऐसे ही लगातार कई फोन सीएमओ के पास आ रहे हैं। लोग परेशान हैं और सीएमओ का नंबर गूगल से सर्च कर उन्हें फोन कर रहे हैं। वेंटीलेटर चलाने के लिए ऑपरेटर जल्द ही रखे जाएंगे। अभी ऑपरेटर नहीं हैं। इसकी भर्ती की जा रही है, 12 वेंटीलेटर चलाने के लिए कम से कम 12 लोगों की जरूरत पड़ेगी। एक हफ्ते में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। डॉ एनएस तोमर, सीएमओ

chat bot
आपका साथी