अस्पताल एक.. घट रही है कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता इटावा जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बनाए गए एल-2 100 शैय्या एमसीएच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:53 PM (IST)
अस्पताल एक.. घट रही है कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या
अस्पताल एक.. घट रही है कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या

जागरण संवाददाता, इटावा : जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बनाए गए एल-2 100 शैय्या एमसीएच विग में अब मरीजों की संख्या घट रही है। एक तरफ जनपद में पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है। अप्रैल माह में जहां संक्रमितों की संख्या में 400 का आंकड़ा पार किया था जिसमें 30 अप्रैल को 403, 24 अप्रैल को 432, 23 अप्रैल को 406 सर्वाधिक संक्रमित पाए गए थे वहीं मई के दूसरे सप्ताह में अब यह संख्या घटने लगी है। 10 मई से अगर हम आंकड़े देखें तो 10 मई को जनपद में 149, 11 को 149, 12 को 163, 13 मई को 187, 14 मई को 138 व 15 मई को केवल 46 मामले सामने आए हैं। इसका असर कहीं न कहीं जनपद के एल-2 अस्पताल के मरीजों की भर्ती पर भी पड़ा है। एल-2 अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सबसे कम नजर आई। यह संख्या केवल 48 रह गई है। यहां पर इस समय 52 बेड अभी भी रिक्त चल रहे हैं। व्यवस्थाओं में सुधार आया शुक्रवार को सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया व सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह के दौरे के बाद कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी सुधार आया है। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को बुलाकर पूरे अस्पताल परिसर की सफाई करा दी गई है। अस्पताल में ऑक्सीजन की पाइप लाइनें लगाई जा रहीं हैं। सीएमओ डॉ. भगवान दास ने बताया कि 18 वेंटिलेटर चालू कराए जा रहे हैं जो छोटी-छोटी कमियां थीं उन्हें दूर किया जा रहा है। ऑक्सीजन पाइप लाइन चालू हो गई है। मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त मिल रही है। अब हमारे पास ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है और हम प्राइवेट अस्पतालों को भी देने की स्थिति में हैं। पिछले एक सप्ताह में 100 शैय्या के एल-2 अस्पताल में मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। ऐसा जनपद में संक्रमितों की संख्या में गिरावट आने के बाद संभव हुआ है। रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी भी हुई है। यह जनपद के लिए सुखद बात है। एल-2 अस्पताल के मरीज एक नजर में 08 मई : 78

09 मई : 58

10 मई : 65

11 मई : 58

12 मई : 66

13 मई : 66

14 मई : 61

15 मई : 48

chat bot
आपका साथी