अब आधार कार्ड लेकर आने पर ही लगेगा टीका

जागरण संवाददाता इटावा अब 45 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बिना ऑनलाइन टीका शहरी व ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:48 PM (IST)
अब आधार कार्ड लेकर आने पर ही लगेगा टीका
अब आधार कार्ड लेकर आने पर ही लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, इटावा : अब 45 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बिना ऑनलाइन टीका शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा। मंगलवार को शासन ने इसके लिए दो दिन की अनुमति दी थी लेकिन बुजुर्गों की परेशानियों को देखते हुए अब इसमें छूट दे दी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सतेंद्र यादव ने बताया कि पहले की तरह केवल आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर आने पर रजिस्ट्रेशन शिविर में ही हो जाएगा और वैक्सीन लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे लोगों को सुविधा होगी और बुजुर्गों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को 4700 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में अब तक एक लाख 9 हजार 871 डोज लगाए जा चुके हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और पार्टी की तरफ से बनाए गए जिला वैक्सीनेशन प्रोत्साहन प्रमुख विक्रम अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है तथा इसी के माध्यम से हम कोरोना की जंग को जीत सकते हैं। उन्होंने बताया जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है सरकार के द्वारा लगातार वैक्सीन जिले को उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है वैक्सीन लगवाते समय ध्यान रखें आपको सर्दी जुकाम बुखार नहीं होना चाहिए। अगर आपको कोरोना हुआ था तो कम से कम 20 दिन बाद आपको वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद एक-दो दिन आप अपना विशेष ध्यान रखें। गांव में 20 से अधिक पंजीयन होने पर लगेगा वैक्सीन शिविर संवाद सहयोगी, भरथना : तहसील सभागार में भरथना तथा महेवा ब्लाक क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व अधीक्षकों के साथ बैठक कर गांव-गांव कोविड वैक्सीन सर्वे कर लगाने की चर्चा हुई। बैठक में नायब तहसीलदार विशाल सिंह ने बताया कि सभी को एक टीम के रूप में कार्य करना है और अपने-अपने ग्राम पंचायत में सर्वे कर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचने हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और उनका पंजीयन अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि जो ग्राम पंचायत वार टीमें गठित की गयी हैं। उसमें लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशाबहू सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जिन गांव में 20 से अधिक लोगों के पंजीयन हो जाएंगे उन गांव में कैंप लगाकर लोगों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। बैठक में खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, एडीओ पंचायत इम्तियाज अतहर, भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अमित दीक्षित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी