अब 84 दिन बाद ही लग पाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता इटावा कोविड वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों डो•ा के बीच के अंतराल को 45 दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:48 PM (IST)
अब 84 दिन बाद ही लग पाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
अब 84 दिन बाद ही लग पाएगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, इटावा : कोविड वैक्सीन कोविशील्ड की दोनों डो•ा के बीच के अंतराल को 45 दिन से बढ़ाकर 84 दिन कर दिया गया है। इसका अपडेट रजिस्ट्रेशन साइट पर भी डाल दिया गया है। अब पहली डो•ा लगवाने के 84 दिन बाद ही लाभार्थी दूसरी डो•ा लगवा सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी भिरोरिया ने दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में करोना संक्रमित मिलने की संख्या लगातार घट रही है लेकिन सतर्कता आवश्यक है इसलिए टीकाकरण अवश्य कराएं। साथ ही बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज के बीच का अंतराल 84 से 112 दिन के मध्य पहुंच गया है। लेकिन दूसरी डोज को लेने में देरी होने पर कोई भी समस्या या परेशानी नहीं होगी। कोरोना टीकाकरण कोई नई परंपरा नहीं है यह बचपन में हमारे माता पिता, दादा दादी व अन्य लोगों ने चेचक, खसरा और भी कई प्रकार की बीमारियों से बचने हेतु बचपन में टीकाकरण कराया होगा। यह उसके बाद की पूर्व परंपरा की मात्र कड़ी है इसलिए सभी आगे बढ़कर टीकाकरण कराएं और करोना से जंग जीतने में सहायक बने। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को जनपद में 38 केंद्रों पर 4000 लोगों के टीकाकरण के सापेक्ष 669 का टीकाकरण किया गया। डॉ. यादव ने अपील की जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना के लक्षणों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं और टीकाकरण कार्यक्रम के जागरुकता के लिए आवश्यक बातें बता रहे हैं उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ जनपदवासी पूर्ण सहयोग प्रदान करें और अपनी जो भी शंकाएं हैं उनका समाधान उनसे लें और टीकाकरण अवश्य कराएं। शहर के उर्दू मोहल्ला टीकाकरण केंद्र पर शाहीन बेगम जिनकी उम्र 46 वर्ष है उन्होंने टीका लगवाया और सभी से टीका लगवाने की अपील की। ताखा पीएचसी पर 48 वर्षीय शिवकुमार ने टीका लगवाया और कहां मैंने आज दूसरी डोज लगवाई है अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं टीकाकरण कराने के बाद मानसिक रूप से मजबूत हुआ हूं और संक्रमण से बच सकता हूं। इसलिए आप सभी भी आकर टीकाकरण अवश्य कराएं। 19 केंद्रों पर आज होगा टीकाकरण डॉ. सतेंद्र यादव ने बताया कि जनपद में 19 केंद्रों पर बुधवार को टीकाकरण किया जाएगा। इनमें जिला अस्पताल के आयुष विग, मेडिकल केयर यूनिट, मड़ैया शिव नारायण, कोकपुरा, उर्दू मोहल्ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना, उपकेंद्र गिरधारीपुरा, बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेल मंडी जसवंतनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर, महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लखना, उदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ताखा, सरसईनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैफई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पर टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी