निकिता के कातिलों को मिले कठोर सजा

इटावा बल्लभगढ़ में निकिता की सरेआम हत्या के मसले पर बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:38 PM (IST)
निकिता के कातिलों को मिले कठोर सजा
निकिता के कातिलों को मिले कठोर सजा

इटावा : बल्लभगढ़ में निकिता की सरेआम हत्या के मसले पर बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें निकिता के कातिलों को कठोर सजा की मांग की गई है। कहा गया है कि हिदू कन्याओं को फंसा कर लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में बजरंग दल के विभाग संयोजक हैप्पी ठाकुर, जिला संयोजक अनुराग भदौरिया, जिला सह संयोजक सोनू यादव, राहुल जी, जिला छात्र संपर्क प्रमुख दीपू बजरंगी, नगर संयोजक रोशन वर्मा, नगर सह संयोजक रोहित कुशवाह, आशु कठेरिया, रजनी सिंह, निधि पाल, साक्षी शर्मा, रीना यादव थीं। वि. 53 बकायेदारों की बिजली गुल

भरथना : एसडीओ विद्युत राहुल कुमार के निर्देशन में जेई कामेश कुमार तथा उनकी टीम ने नगर के मोहल्ला पुराना भरथना, श्रेष्ठ नगर, मंडी रोड, बालूगंज में विद्युत चेकिग अभियान चलाकर 52 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। अन्य बकायेदारों से 4 लाख 60 हजार रुपये वसूल किए। संस सब्जी विक्रेता से मारपीट

भरथना : मोहल्ला पुराना भरथना निवासी रजपाल पुत्र नाथूराम ने थाना पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि वह इस्तरी, कपड़े धुलाई का कार्य कर स्वजनों का भरण पोषण करता है। उनका पुत्र विनोद बाजार में सब्जी बेचता है। शनिवार की सुबह जब वह लोडर से सब्जी उतरवा रहा था, तभी मोहल्ले के एक युवक द्वारा पुत्र के साथ मारपीट की गई। इसी दौरान उसकी जेब में पड़े पांच हजार रुपये गिर गए। संस

chat bot
आपका साथी