डेढ़ साल पहले बनी नाबार्ड ग्रामीण बाजार की दीवार ढही

संवादसूत्र बकेवर महेवा विकास खंड के ग्राम हर्राजपुरा में 11 लाख रुपये की लागत से डेढ़ वष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:42 PM (IST)
डेढ़ साल पहले बनी नाबार्ड ग्रामीण बाजार की दीवार ढही
डेढ़ साल पहले बनी नाबार्ड ग्रामीण बाजार की दीवार ढही

संवादसूत्र, बकेवर : महेवा विकास खंड के ग्राम हर्राजपुरा में 11 लाख रुपये की लागत से डेढ़ वर्ष पूर्व बनाए गए नाबार्ड ग्रामीण बाजार की वाउंड्रीबाल ढह गई। ग्रामीणों ने नाबार्ड ग्रामीण बाजार के निर्माण में घटिया निर्माण सामिग्री के प्रयोग करने का आरोप कार्यदायी संस्था पर लगाया है। नाबार्ड ग्रामीण बाजार का निर्माण राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से कराया गया था। इस ग्रामीण बाजार की स्थापना में 11 लाख की लागत आयी थी। नाबार्ड ग्रामीण बाजार के निर्माण के कार्य का जिम्मा अटल वोमैन अवेयरनेस एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी को सौंपा गया था। इस बाजार का निर्माण 30 जनवरी 2020 को हुआ जिसका कि लोकार्पण नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक शंकर ए. पांडेय के द्वारा किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि नाबार्ड ग्रामीण बाजार की चहारदीवारी में सीमेंट के स्थान पर मिट्टी के गारे का प्रयोग किया गया था। ग्राम प्रधान मेवा देवी ने बताया कि बाजार के निर्माण मे कार्यदायी संस्था ने घटिया निर्माण सामिग्री का प्रयोग किया था जिसके चलते बाजार की चहारदीवारी ढह गयी जिसकी कि जांच कराने के लिए नाबार्ड के अधिकारियों से कहा जाएगा।

---------

जल निकासी को नाली निर्माण शुरू

संवादसूत्र, महेवा : बहेड़ा सीमा में डाकघर के सामने जलनिकास न होने के चलते सड़क पर जलभराव बना रहता था जिसे दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया था। जिससे एसडीएम भर्थना हेमसिंह ने इस समस्या का समाधान के लिए बीडीओ महेवा को आदेश दिया। एडीओ पंचायत श्याम वरन राजपूत की देखरेख में व प्रधान बहेड़ा विजय प्रताप सिंह सेंगर एवं सचिव सौरभ की मौजूदगी में नाप कराकर गुरुवार को नाली खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया व इसमें कंक्रीट के पाइप डालकर करीब 400 मीटर लंबी नाली अंडर ग्राउंड बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी