कोर्ट में हत्या का आरोप हुआ खारिज

जागरण संवाददाता इटावा पट्टे की भूमि पर कब्जा को लेकर हत्या किए जाने का आरोप उसकी पत्न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:09 PM (IST)
कोर्ट में हत्या का आरोप हुआ खारिज
कोर्ट में हत्या का आरोप हुआ खारिज

जागरण संवाददाता, इटावा : पट्टे की भूमि पर कब्जा को लेकर हत्या किए जाने का आरोप उसकी पत्नी ने पड़ोस के दो भाइयों पर लगाते हुए न्यायालय की शरण ली। विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट सुरेश चंद्र भारती ने पंचनामा और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोप खारिज कर दिया जिससे निर्दोष दोनों भाइयों ने राहत की सांस ली।

अधिवक्ता कमलेश मिश्र ने बताया कि थाना जसवंतनगर क्षेत्र के गांव धरवार की अनुसूचित वर्ग की महिला ने अपने पति की मौत के मामले में पड़ोस के राकेश तिवारी व उसके भाई रिषभ तिवारी के खिलाफ पट्टे की भूमि पर कब्जे को लेकर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाकर अभियोग दर्ज करवाने की गुहार न्यायालय में लगाई थी। इसमें कहा गया कि 11 फरवरी 2021 की रात उपरोक्त दोनों भाई पूर्व में मारपीट के मामले में समझौता कराने के बहाने पति को ले गए। सवेरा होने पर उनका शव घर के बाहर शौचालय के पास मिला, शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपितों के अधिवक्ता ने पंचनामा में पंचों की राय का उल्लेख करते हुए कहा कि शराब के नशे में बाथरूम से गिर जाने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयाघात से मौत होने का उल्लेख किया गया है। इस आधार पर विशेष न्यायाधीश ने हत्या का आरोप खारिज कर दिया। वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया

भरथना : ग्राम बिरारी में बाल विकास परियोजना अधिकारी बेबी यादव द्वारा कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों के माता-पिता व उनके अभिभावकों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। बीडीओ प्रतिभा शर्मा ने कैंप का निरीक्षण किया। 60 लोगों ने टीका लगवाया। इसी क्रम में नगर पालिका कार्यालय परिसर में संचालित कैंप में 70 से अधिक महिला-पुरुषों ने टीका लगवाया। संस

जाति विशेष पर टिप्पणी पर कार्रवाई

भरथना : कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना जसवंतनगर के ग्राम खुशहालीपुर निवासी रोहित जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में वांछित चल रहा था। उसको झिदुआ पुल के समीप से गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत जेल भेजा। इससे पहले दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। संस

स्थानांतरण पर बीईओ को दी विदाई

इटावा : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन द्वारा यूईआरसी नगर क्षेत्र पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह एवं राजेश चौधरी का स्थानांतरण क्रमश: जालौन एवं फ़रिो•ाबाद जनपद में होने के कारण उनको विदाई दी गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता ने की। वीरेंद्र सिंह पटेल, निशा शुक्ला, प्रवीण कुमार, दीपक अवस्थी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन एआरपी जसवंतनगर जितेंद्र यादव ने किया। वि.

chat bot
आपका साथी