बेटे को पिटने से बचाने में मां की जान गई

संवादसूत्र वैदपुरा ग्राम सैदपुर में दो युवकों में पीएफ के पैसे को लेकर मारपीट हो गई। एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:37 PM (IST)
बेटे को पिटने से बचाने में मां की जान गई
बेटे को पिटने से बचाने में मां की जान गई

संवादसूत्र, वैदपुरा : ग्राम सैदपुर में दो युवकों में पीएफ के पैसे को लेकर मारपीट हो गई। एक युवक को बचाने आई उसकी मां को दूसरे युवक ने धक्का मारकर गिरा दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। जिला अस्पताल में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पवन पुत्र बलराम निवासी सैदपुरा अपने ठेकेदार को पीएफ के पैसे के लिए फोन कर रहा था। उसी समय पवन का पड़ोसी प्रांशु पुत्र दुर्गेश निवासी सैदपुरा उसकी बातों को सुन रहा था। पवन और प्रांशु एक साथ उस ठेकेदार के लिए काम करते हैं। जब प्रांशु ने पवन द्वारा ठेकेदार से अभद्र भाषा में बातचीत करते सुना तो वह नाराज हो गया और समझाने की कोशिश में शालीनता से बात करने की सलाह दी। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। जब दोनों में मारपीट हो रही थी, तभी शोरगुल सुनकर पवन को बचाने के लिए उसकी 62 वर्षीय मां खिलौना देवी घर से बाहर आ गई। खिलौना देवी ने दोनों को समझाने को कोशिश करते हुए पवन के सामने आकर बीच-बचाव किया तो प्रांशु ने उसको धक्का मार दिया। इससे वह सड़क पर सिर के बल गिरकर घायल हो गई। उसके सिर में गहरी चोट आई थी। हालत गंभीर देखकर पवन अन्य स्वजन के सहयोग से मां को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। वहां पर थोड़ी देर में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर आरोपित प्रांशु फरार हो गया। हालांकि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला झगड़े का था, जिसमें वृद्ध महिला को आरोपित ने धक्का मार दिया था। धक्का मारे जाने से गिरने पर उसके सिर में गंभीर चोट आ गई थी और उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतका के पुत्र पवन की तहरीर पर आरोपित प्रांशु के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में टीम गठित करके दबिश दी जा रही है। शीघ्र आरोपित पकड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी