पारा डाल सकता मतदान प्रतिशत पर असर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। स्वीप अभियान के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदाता मतदान का महत्व समझ सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:41 PM (IST)
पारा डाल सकता मतदान प्रतिशत पर असर
पारा डाल सकता मतदान प्रतिशत पर असर

जागरण संवाददाता, इटावा : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। स्वीप अभियान के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदाता मतदान का महत्व समझ सकें।

अगर यही हाल रहा तो अगले पांच दिनों के बाद पारा लगभग 45 डिग्री के आसपास रहने का अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता गर्मी सर्दी को अधिक तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन शहरी क्षेत्र में मतदाता थोड़ी सी गर्मी सर्दी में विचलित होने लगते हैं। धूप तेज हुई तो शाम तक पारा गिरने का इंतजार करते हैं। अगर प्रचंड गर्मी पड़ती है तो इसका असर मतदान पर देखने को मिल सकता है। अधिकांश मतदान केंद्रों पर छाया के इंतजाम भी नहीं हैं, हालांकि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो।

chat bot
आपका साथी