112 नेत्र रोगियों में 35 ऑपरेशन के लिए चिह्नित

जासं इटावा श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित निश्शुल्क ओपीड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:32 PM (IST)
112 नेत्र रोगियों में 35 ऑपरेशन के लिए चिह्नित
112 नेत्र रोगियों में 35 ऑपरेशन के लिए चिह्नित

जासं, इटावा : श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित निश्शुल्क ओपीडी में कुल 112 मरीजों का परीक्षण हुआ, जिनमें 35 मरीज ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए गए। इनका निश्शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद पांडे ने कहा कि नेकी के रास्ते में बाधाएं भी आती हैं, लेकिन यदि संकल्प पवित्र है तो लक्ष्य हासिल होता है। शिक्षाविद डा. विद्याकांत तिवारी ने कहा कि सेवा का धर्म सबसे कठोर होता है लेकिन जो सच्चे सेवाव्रती होते हैं, वे हर तरह की कठिनाई और अपमान की बाधा को पार कर जाते हैं। चिकित्सालय के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र दीक्षित ने संकल्प दोहराया कि जो भी गरीब मरीज होंगे, उनका अस्पताल निश्शुल्क उपचार के साथ-साथ उनके ऑपरेशन भी निश्शुल्क करता रहेगा। उमाकांत श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश उपाध्याय, हरसहाय पाठक, राजेंद्र शर्मा, डा. आरकेएस भदौरिया व डा. राहुल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। एपीएन दुबे ने सभी का स्वागत व संचालन आचार्य महेश तिवारी ने किया। अध्यक्षता कै. उपदेश नारायण त्रिपाठी ने की। कवि गोविद माधव शुक्ल, हरीशंकर त्रिपाठी व रोहित चैधरी ने काव्यपाठ किया।

chat bot
आपका साथी