ब्लाक कार्यालय पर कई कर्मी मिले गैरहाजिर

संवादसूत्र ऊसराहार ब्लाक कार्यालय का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव चीनी यादव द्वारा निरीक्षण किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:27 PM (IST)
ब्लाक कार्यालय पर कई कर्मी मिले गैरहाजिर
ब्लाक कार्यालय पर कई कर्मी मिले गैरहाजिर

संवादसूत्र, ऊसराहार : ब्लाक कार्यालय का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव चीनी यादव द्वारा निरीक्षण किया गया तो कई कर्मचारी नदारद पाए जबकि सीडीपीओ पांच दिन से गायब थीं। लेखाकार भी बिना किसी सूचना के गायब थे, बीडीओ ने सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। मंगलवार को ब्लाक कार्यालय पर ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए ब्लाक प्रतिनिधि जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं इस दौरान सभी कर्मचारियों को मौजूद रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद कई कर्मचारी गायब थे कैशियर कार्यालय में तो 12 बजे भी ताला लगा हुआ था। लेखाकार अनिल कुमार भी गायब थे। मुख्यालय पर मौजूद कई लोगों ने सीडीपीओ की ब्लाक पर न आने की शिकायत की तो उन्होंने सीडीपीओ के कार्यालय का निरीक्षण किया। पता चला कि सीडीपीओ शोभारानी हैं ही नहीं। मौजूद सुपरवाइजर रमाकांती संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। उपस्थिति रजिस्टर देखा गया तो सब दंग रह गए क्योंकि रजिस्टर में उनके पिछले पांच दिन से हस्ताक्षर नहीं थे। यहां तैनात बोरिग मैकेनिक 12 बजे के बाद कार्यालय आए तो उनसे लेट आने की वजह पूछी तो बताया फील्ड में थे। जब प्रमुख प्रतिनिधि ने फील्ड में बताए स्थान पर फोन करके पता किया तो मैकेनिक वहां पहुंचे ही नहीं थे। बीडीओ ताखा आशुतोष कुमार ने बताया बिना सूचना के गायब व देर से आने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने बताया कि यहां पर तैनात कर्मचारियों में कुछ दूसरे ब्लाक में अटैच हैं इसलिए मंगलवार को जनता की शिकायतों का समाधान करने को मंगलवार ब्लाक कार्यालय पर रहने के निर्देश पहले से ही जारी किए जा चुके हैं। लेकिन कर्मचारी देर से आने की आदत में सुधार की जगह सभी फील्ड में जाने का बहाना बनाते हैं और जनता के कार्यो को लटकाते हैं।

chat bot
आपका साथी