महात्मा गांधी के चित्र का होगा अनावरण, बंद रहेंगी शराब व मीट की दुकानें

जागरण संवाददाता, इटावा : गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को जनपद में शराब व मीट की दुकानें बंद रहेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:24 PM (IST)
महात्मा गांधी के चित्र का होगा अनावरण, बंद रहेंगी शराब व मीट की दुकानें
महात्मा गांधी के चित्र का होगा अनावरण, बंद रहेंगी शराब व मीट की दुकानें

जागरण संवाददाता, इटावा : गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को जनपद में शराब व मीट की दुकानें बंद रहेंगी। शहर की मलिन बस्ती, सड़कों, नालियों की विशेष सफाई कराने के साथ-साथ मलिन बस्तियों में जन जागरूकता सफाई अभियान चलाया जाए। कोरोना-19 महामारी के ²ष्टिगत मास्क, सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी आदि का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को प्रात: 09.00 बजे सभी सरकारी एवं अ‌र्द्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाए। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर बल दिया जाएगा। प्रात: 09.30 बजे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा उसी दिन समस्त शराब की दुकानें बंद रहेंगी। स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मलिन बस्ती मड़ैया शिवनारायन एवं कोकपुरा में सड़कों/नालियो की सफाई कराने के साथ मलिन बस्तियों में जन जागरूकता, सफाई आदि की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 09.30 बजे ही समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शास्त्री चौराहे पर स्थित शास्त्री जी की मूर्ति, महात्मा गांधी मूर्ति की साफ-सफाई व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा कराई जाएगी। प्रात 10.00 बजे जिला चिकित्सालय में कुष्ठ रोग एवं क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को फल वितरण किया जाएगा तथा क्षय रोग चिकित्सालय के पास स्थित कांशीराम कालोनी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी