महाराणा प्रताप ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई

जागरण संवाददाता इटावा क्षत्रिय स्वाभिमान मंच द्वारा संचालित क्षत्रिय स्वाभिमान समिति के इटावा स्थित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:07 PM (IST)
महाराणा प्रताप ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई
महाराणा प्रताप ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ी थी लड़ाई

जागरण संवाददाता, इटावा : क्षत्रिय स्वाभिमान मंच द्वारा संचालित क्षत्रिय स्वाभिमान समिति के इटावा स्थित कार्यालय पर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती कोरोना के चलते बहुत कम लोगों की संख्या में गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाई गई। सुबह 11 बजे फूलमाला चढ़ाए गए। शाम को दीपक जलाकर जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया उर्फ कुन्नू भैया ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप सदैव सभी को साथ लेकर चले। अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध जीवन पर्यंत लड़ते रहे। हम सभी क्षत्रियों को देश मे फैली महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए पीड़ितों की हर संभव मदद करनी है। बड़े स्तर पर संगठन पीड़ितों की मदद कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है खुद को भी सुरक्षित रहना है। संगठन के उपाध्यक्ष सतेंद्र भदौरिया ने कहा कि सभी भाइयों ने अपने-अपने घरों पर सुरक्षित रहते हुए जयंती मनाई और शाम को दीपक जलाया।

वीरता व शौर्य के प्रतीक थे महाराणा प्रताप

संवाद सूत्र, बकेवर : गांव नवादा खुर्द कलां में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती कोरोना महामारी के चलते सादगी के साथ मनाई गई। युवाओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया। प्रधान असलेंद्र चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का। उनका चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। महाराणा प्रताप ने जो कुर्बानी दी उसकी इतिहास में कहीं मिसाल नही मिलती। अब समय आ गया है कि देश में ऐसे संस्कार का वातावरण तैयार किया जाए, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले। गोविद चौहान, हरेन्द्र चौहान, विनोद राजावत, दिनेश चौहान, रघुवीर सिंह, कन्हैया सिंह आदि ने विचार व्यक्त कर उनको वीरता और शौर्य का प्रतीक बताया।

प्रताप के बलिदान को याद किया

संवाद सहयोगी, भरथना : बृजराज नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य शिवपाल सिंह चौहान के आवास पर पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया। अधिवक्ता हंस कुमार चौहान, पूर्व अध्यक्ष विष्णु सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष रघुराज सिंह कुशवाह, महामंत्री डॉ. धमेंद्र सिंह कुशवाह, जितेंद्र सिंह कुशवाह उर्फ मौनू, सौरभ चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी