पागल कुत्ते ने दो मासूमों सहित 12 को काटा

संवाद सहयोगी भरथना क्षेत्र के ग्राम भोली नगला बाग टियांपुरा व बेटियापुरा में पागल कुत्ते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:40 PM (IST)
पागल कुत्ते ने दो मासूमों सहित 12 को काटा
पागल कुत्ते ने दो मासूमों सहित 12 को काटा

संवाद सहयोगी, भरथना : क्षेत्र के ग्राम भोली, नगला बाग, टियांपुरा व बेटियापुरा में पागल कुत्ते ने दो मासूम बच्चों सहित एक दर्जन लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे इन गांव के लोगों में पागल कुत्ते को लेकर दहशत है।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का समूह लाठी-डंडा लेकर पागल कुत्ते की तलाश में जुट गया है। ग्राम भोली निवासी राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब गांव के लोग खेतों तथा अपने घरों के बाहर कामकाज में व्यस्त थे, तभी एक आवारा पागल कुत्ता गांव में घुस आया। कुत्ते ने गांव के अंदर तथा खेतों पर मवेशी चरा रहे लोगों पर हमला कर उन्हें काटकर घायल कर दिया। घायल ग्राम भोली निवासी रिकू पुत्र जयचंद्र ने बताया कि वह अपने साथी सर्वेश कुमार पुत्र सुघर सिंह के साथ खेतों पर काम कर रहे थे। उसी समय कुत्ते ने हमला बोल दिया और वे दोनों जख्मी हो गए। इसी कुत्ते ने ग्राम भोली निवासी रजनेश पुत्र बुधलाल तथा मासूम बच्ची दिव्या पुत्री धर्मवीर को घायल कर दिया। विकास अपने खेतों पर बकरियां चरा रहा था, कुत्ते ने उस पर भी हमला किया। ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेड़ा तो वह पास के गांव नगला बाग जा पहुंचा, जहां पर अरविद कुमार पुत्र राधेश्याम सहित अन्य साथी को काट खाया। पागल कुत्ते का आतंक यही नहीं थमा और वह ग्राम टियांपुरा निवासी जितेंद्र पुत्र राजेश, राघवेंद्र पुत्र कमलेश, वृद्ध भारत सिंह पुत्र झुम्मन लाल तथा ग्राम बेटियापुरा निवासी मेवाराम व भोली निवासी रुचिता को घायल कर दिया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सबसे पहले सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कुत्ते के आतंक से चारों गांव के लोग दहशत में है। वे झुंड बनाकर लाठी-डंडा लेकर कुत्ते की तलाश में जुटे हुए हैं। कुत्ते के भय से ग्रामीण खेतों की तरफ जाने में भी डर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी