लखनऊ ने सुल्तानपुर व दिल्ली ने जालौन जोन को हराया

जागरण संवाददाता इटावा महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सैफ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:55 PM (IST)
लखनऊ ने सुल्तानपुर व दिल्ली ने जालौन जोन को हराया
लखनऊ ने सुल्तानपुर व दिल्ली ने जालौन जोन को हराया

जागरण संवाददाता, इटावा : महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सैफई में आयोजित चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल आल इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पूल-बी के मुकाबले में बुधवार को इटावा में सुल्तानपुर व लखनऊ के बीच मैच खेला गया जबकि सैफई में जालौन जोन व कश्मीरी गेट नई दिल्ली के बीच मैच खेला गया। पहले मैच में लखनऊ ने सुल्तानपुर को नौ विकेट से पराजित किया जबकि दूसरे मैच में दिल्ली ने जालौन जोन को छह विकेट से हराया। पहले मैच में सुल्तानपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 19.3 ओवर में 79 रन बनाकर आउट हो गई। आर्यन सिंह ने सर्वाधिक 31 रन, अंश चौधरी ने 21 रन का योगदान दिया। लखनऊ की ओर से प्रिस मौर्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। शौर्य सिंह व रंजीत गौतम ने दो-दो, हर्षसिंह व मुवस्सिर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने 10.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और नौ विकेट से मैच जीत लिया। आयुष ने सर्वाधिक 28 रन, शौर्य सिंह व शुभांकर ने 25-25 रन का योगदान दिया। सुल्तानपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए एक मात्र विकेट चंद्रांशु सिंह ने लिया। शौर्य सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए जालौन जोन के सचिव विकास कुमार ने मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में दिल्ली ने जालौन को छह विकेट से हराया। दिल्ली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी जालौन जोन की टीम निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। अभय सौलंकी ने सर्वाधिक 30 रन, आयुष त्रिवेदी ने 28, हिमांशु ने 27 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए संकल्प और उजेर ने तीन-तीन विकेट, विवेक धामी, हर्ष व प्रदीप यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने 22 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रितिक अरोरा ने सर्वाधिक 66, संकल्प सिघाई ने 24, उजेर ने 23, गगन पारासर ने 15 रनों का योगदान दिया। जालौन की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांश चतुर्वेदी, शुभम यादव, हिमांशु प्रजापति ने एक-एक विकेट प्रापत किया। सैफई में संकल्प सिघाई को शानदार प्रदर्शन के लिए श्याम बाबू ने मैन आफ दि मैच दिया। क्रीड़ाधिकारी सैफई एसके लहरी, पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, औरैया के को-आर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह, अम्बरीष प्रताप सिंह, आनंद यादव टंटी, पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र यादव, श्याम यादव, लल्लन मौजूद थे। इटावा स्टेडियम में मैच का शुभारंभ एसएमजीआई चेयरमैन विवेक यादव व सैफई स्टेडियम में मैच का शुभारंभ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स कमेटी के सदस्य श्याम बाबू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। गुरुवार को सैफई में जालौन व सुल्तानपुर के बीच व इटावा में दिल्ली व लखनऊ के बीच मैच खेले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी