आज से नये नंबर पर होगी एलपीजी गैस बुकिग

- नया नंबर 7718955555 जारी हुआ फोटो नं. 30 जागरण संवाददाता इटावा इंडेन गैस की ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:21 PM (IST)
आज से नये नंबर पर होगी एलपीजी गैस बुकिग
आज से नये नंबर पर होगी एलपीजी गैस बुकिग

- नया नंबर 7718955555 जारी हुआ

फोटो नं. 30

जागरण संवाददाता, इटावा : इंडेन गैस की बुकिग कराने के लिए आज से आपको नया नंबर 7718955555 का प्रयोग करना होगा। आप जब इस नंबर को मिलाएंगे तो आपसे गैस बुक कराने के लिए एक नंबर दबाने को कहा जाएगा। अगर आपका गैस कनेक्शन पंजीकृत है तो ठीक है। अन्यथा एलपीजी आइडी देनी होगी।

आपके नंबर बुक होने की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी। उपभोक्ता एसएमएस के जरिए भी गैस बुक करा सकते हैं।

गैस वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए ही यह नई व्यवस्था लागू की गई है। इससे उपभोक्ता का नुकसान नहीं होगा। अन्य नियम जो लागू किए जाने थे फिलहाल उन पर रोक लगा दी गई है। इंडेन ऑयल कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था जिले की 20 गैस एजेंसियों पर लागू की गई है तथा इनसे जुड़े तकरीबन 2.50 लाख उपभोक्ताओं को नये नंबर पर ही गैस बुक करानी होगी। एक नवंबर से नया नंबर लागू हो गया है। पूरे प्रदेश में इंडेन कंपनी का रिफिल बुक कराते समय नया नंबर 7718955555 इस्तेमाल करना होगा। यह नंबर 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा।

अंशुल कुमार मीणा, एरिया मैनेजर इंडेन ऑयल कारपोरेशन

chat bot
आपका साथी