छह करोड़ से बने सीएचएसी पर ताला

संवादसूत्र ऊसराहार छह करोड़ की लागत से ब्लाक ताखा में भरथना ऊसराहार सड़क मार्ग के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:50 PM (IST)
छह करोड़ से बने सीएचएसी पर ताला
छह करोड़ से बने सीएचएसी पर ताला

संवादसूत्र, ऊसराहार : छह करोड़ की लागत से ब्लाक ताखा में भरथना ऊसराहार सड़क मार्ग के सुतियानी तिराहे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था, उसी समय ही भवन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया जा चुका है। एक साल बीत जाने के बाद भी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी नियुक्ति नहीं हो सके हैं। केंद्र पर ताले लगे हुए हैं, यदि इस केंद्र का लोकार्पण किया जाए तो करीब चार दर्जन ग्रामों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकती है। कोरोना महामारी के दौर में आसपास के ग्रामों में दर्जनों की संख्या में मौतें हो चुकी हैं, इसके बावजूद कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। प्रसपा नेता चीनी यादव, कांग्रेस के संदीप यादव, विश्व हिदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रजनीश मिश्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष ऊसराहार रवि चक्रवर्ती अनिल कौशल आदि ने इस केंद्र का जल्द लोकार्पण कराने की मांग की है। बीते साल इस नवनिर्मित केंद्र को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तत्कालीन एसडीएम ताखा नंद प्रकाश मौर्य ने तैयारी कर ली थी लेकिन टाल दिया गया। वर्तमान में भयावह स्थिति के मद्देनजर इसे कोविड सेंटर बनाया जा सकता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि स्टाफ की उपलब्धता होते ही सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। सपा सरकार में शुरू हुआ था निर्माण छह करोड़ की लागत से बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दो करोड़ रुपये सपा सरकार ने जबकि चार करोड़ रुपये भाजपा सरकार ने जारी किए थे। केंद्र को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। साथ ही सभी स्टॉफ के लिए पर्याप्त आवास भी बनाए गए हैं। सूत्रों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र में कोई डॉक्टर आने को तैयार हीं नहीं हो रहा था, जो तैनात थे, उनमें अधिकांश ने येन केन प्रकारेण मुख्यालय और बड़े कस्बा में तैनाती करा ली है। ग्रामीणों को मिलती स्वास्थ्य सेवा ताखा के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नगला ढकाऊ, सुतियानी, मामन, हिम्मतपुर, नगला चतुर, भरतिया, रिदौली, अधीनी, कुरखा, खरगपुर सरैया, बेलाहार, नगला बड़ा, कठौतिया, कुदरैल, समथर, हिरमानी, अमथरी, नगला हंसे, उद्देतपुर सहित करीब चार दर्जन गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी