खाद की छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित

संवाद सहयोगी जसवंतनगर सिर पर अंगौछा बांध सामान्य किसान बन जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:23 PM (IST)
खाद की छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित
खाद की छह दुकानों के लाइसेंस निलंबित

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : सिर पर अंगौछा बांध सामान्य किसान बन जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने गुरुवार को सैफई और जसवंतनगर में खाद बीज विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। अनियमितताएं मिलने पर आधा दर्जन दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए। छापेमारी से विक्रेताओं में हड़कंप रहा। कई अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए। एक कृभको कर्मी ने तो उनसे पहचान पत्र तक मांग लिया। कृषि अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त स्टाक उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को खाद न मिल पाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को लेकर वेश बदलकर उन्होंने 11 दुकानों पर वास्तविकता परखी। अनियमितताएं बरतने वाले छह विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की है। वह सुबह 10 बजे रजमऊ गांव की साधन सहकारी समिति पर पहुंचे, जो बंद थी। वहां कई किसान खाद मिलने के लिए इंतजार में थे। केंद्र प्रभारी से बात की तो उसने शीघ्र पहुंचना बताते हुए 300 बैग डीएपी की उपलब्धता बताई। वैदपुरा की साधन सहकारी समिति पर पर्याप्त स्टाक और बिक्री होते हुए मिली। सैफई में इफको बाजार फ्रेंचाइजी पर डीएपी उपलब्ध थी, कितु पाश मशीन से बिक्री में किसी और का नाम अंकित था और चालान किसी और नाम से, जबकि रजिस्टर में कोई और नाम अंकित था। अभिलेखों में हेरफेर देखते हुए उस दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। यहां की साधन सहकारी समिति पर डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी और बिक्री भी हो रही थी। सैफई में ही श्याम इंटरप्राइजेज किसान सेवा केंद्र पर डीएपी देने से मना किया गया। जब स्टाक जांचा गया, तो 228 बैग मिले। इसलिए लाइसेंस निलंबित किया गया। नगला बरी स्थित रामजी खाद भंडार पर डीएपी के बजाय यूरिया उपलब्ध थी। बिक्री 267 रुपये के स्थान पर 280 में हो रही थी। इसलिए दुकान के लाइसेंस को निलंबित किया गया। सैफई रोड स्थित श्री दुर्गा बीज भंडार पर डीएपी मांगी तो दुकानदार ने मना कर दिया व स्टाक शून्य बताया। जबकि जांच में स्टाक मौजूद था। लिहाजा लाइसेंस निलंबन किया गया। कृषक भारती सेवा केंद्र आगरा रोड पर स्टाक बोर्ड पर बीस दिन पहले एक अक्टूबर की सूचनाएं अंकित थीं। कितु स्टाक में छह बैग ही मिले। उसका भी लाइसेंस निलंबित किया गया। जसवंतनगर बाजार में सामान्यजनक स्थिति पाई गई।

chat bot
आपका साथी