आंधी में टूटे तारों से खेतों में आग से लाखों की क्षति

संवाद सहयोगी सैफई बिजली विभाग की उदासीनता कहें या फिर किसानों की किस्मत बुधवार की र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:00 PM (IST)
आंधी में टूटे तारों से खेतों में आग से लाखों की क्षति
आंधी में टूटे तारों से खेतों में आग से लाखों की क्षति

संवाद सहयोगी, सैफई : बिजली विभाग की उदासीनता कहें या फिर किसानों की किस्मत, बुधवार की रात आई आंधी के बाद बहादुरपुर गांव में स्व. दाऊदयाल यादव के छब्बीसा खेत से होकर निकली पावर लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिरने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों तथा डिग्री कालेज फीडर पर तैनात कर्मियों को सूचना दिए जाने के बावजूद लाइनमैनों ने बिना लाइन चेक किए ही शुक्रवार को आपूर्ति बहाल कर दी। इससे तारों में जोरदार स्पार्किंग के साथ ही खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचने से जब तक वैदपुरा फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची तब तक पूरे गांव ने अपने प्रयासों से ही आग पर काबू पा लिया। आग से कई लाख रुपये का अनुमान जताया गया है। मामले की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार सूरज प्रताप राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर गए और नुकसान का जायजा लिया। मदद कराने का भरोसा दिलाया। बताया गया है कि बुधवार की रात हुई बरसात के साथ आंधी में छब्बीसा के नाम से ख्याति प्राप्त स्व. दाऊदयाल के छोटे भाई महेशराम सिंह यादव एडवोकेट के नलकूप को आई पावर लाइन के तार टूटकर गिर गए थे। गुरुवार को दिन भर बिजली गुल रहने के बाद शुक्रवार को दोपहर में पावर हाउस से बिना जांच के बिजली प्रवाहित कर दी गई। इसके चलते तारों के आपस में टकराने से आग लग गई, जिससे लक्ष्मण सिंह, रामौतार कठेरिया तथा कई अन्य के दो एकड़ से अधिक गेहूं जल गए। इस बीच गांव के लोगों को जब आग की जानकारी हुई तो वे अपने देशी प्रयासों से आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े और आग को बुझाया। इस बीच दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी