ग्रामीण क्षेत्र को जकड़ रही है कोविड महामारी

हेम कुमार शर्मा इटावा जनपद के एक लाख 99 हजार 58 ग्रामीण घरों में सर्विलांस टीमों ने पां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:57 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र को जकड़ रही है कोविड महामारी
ग्रामीण क्षेत्र को जकड़ रही है कोविड महामारी

हेम कुमार शर्मा, इटावा : जनपद के एक लाख 99 हजार 58 ग्रामीण घरों में सर्विलांस टीमों ने पांच दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया तो 1115 लोग कोरोना लक्षणों से प्रभावित पाए गए, जबकि 1448 लोग बुखार, जुकाम, सांस की दिक्कत से त्रस्त निकले। इससे स्पष्ट है कि कोविड महामारी ने रुरल एरिया को बुरी तरह जकड़ लिया है। पांच दिन के डोर-टू-डोर सर्वे में जो आधिकारिक आंकड़े प्रस्तुत किए गए है, धरातल पर स्थिति इससे ज्यादा भयावह स्थिति बताई जा रही है। पांच दिवसीय कोविड संवेदीकरण अभियान में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कार्य सौंपा गया। स्वास्थ्य, पंचायतराज विभाग के अधिकारी इनकी निगरानी में जुटे, 5600 सर्विलांस टीमों ने परीक्षण कार्य किया। अधिकतर कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कराया गया है। बुखार व अन्य रोगों से पीड़ितों को दवा किटें व अन्य दवाएं दी गईं। ग्रामों में स्वच्छता और सेनिटाइजेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके बावजूद गांवों की हालत बहुत खराब हैं। कई संवाददाताओं ने बताया है कि समूचे जनपद का ग्रामीण क्षेत्र कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जकड़ गया है। शायद ही कोई गांव ऐसा हो जिसमें करीब एक दर्जन लोगों की कोरोना से मौत न हो गई हो। प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे स्वजन ने कोरोना प्रोटोकाल के इतर सामान्य ढंग से अंतिम संस्कार किया, जिसमें ग्रामीण शामिल हुए। नतीजतन कोरोना संक्रमण तेजी से एक-दूसरे को अपनी चपेट में ले रहा है। शायद ही कोई घर ऐसा हो जिसमें दो-तीन लोग बीमार न हों। सही मायनों में ग्रामीण जनजीवन का स्वास्थ्य झोलाछाप के ही हवाले है, जिनमें कई स्वस्थ हो जाते हैं तो कई भगवान को प्यारे हो रहे हैं। सरकारी तंत्र ग्रामीणों को निराश ही कर रहा है। ब्लाकवार अभियान की सरकारी स्थिति

ब्लाक कुल घर जांच वाले घर कोरोना लक्षण वाले रोगों से ग्रस्त जसवंतनगर 28500 28500 180 291

महेवा 45829 40922 211 299 भरथना 33350 33000 157 173

बसरेहर 31760 30398 109 141 उदी बढ़पुरा 18269 17064 126 165

ताखा सरसई 26260 19250 47 79 चकरनगर 13307 8308 137 96

सैफई 21860 21610 148 196 कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर काफी तीव्र है। इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अधिकतर ग्रामों में क्वारंटाइन सेंटर बना दिए गए हैं। ग्रामों में सैनिटाइजेशन और स्वच्छता कार्य तेजी हो रहा है, इससे महामारी पर जल्द अंकुश लगेगा। आम जनता को दो गज की दूरी, चेहरे पर मास्क जरूरी सहित अन्य नियमों का पालन करना चाहिए।

डॉ. भगवानदास भिरोरिया, सीएमओ

chat bot
आपका साथी