ताखा क्षेत्र में शुरू नहीं हुए कोविड कैंप

संवादसूत्र ऊसराहार बीते एक जून से 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:56 PM (IST)
ताखा क्षेत्र में शुरू नहीं हुए कोविड कैंप
ताखा क्षेत्र में शुरू नहीं हुए कोविड कैंप

संवादसूत्र, ऊसराहार : बीते एक जून से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड टीकाकरण प्रारंभ होने के एक पखवारा बीत जाने के बाद भी तहसील ताखा क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन कैंप शुरू नहीं किए गए हैं। इस क्षेत्र के लोगों को करीब 25 किमी की दूरी तय करके वैक्सीनेशन कराना पड़ रहा है। इससे टीकाकरण का इंतजार कर रहे हजारों युवाओं में निराशा व्याप्त हो गई है, जिन्होंने जिलाधिकारी से ताखा क्षेत्र में भी टीकाकरण प्रारंभ कराने की मांग की है। प्रदेश में एक जून से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन तहसील ताखा क्षेत्र में अभी 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के रजिस्ट्रेशन तो किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र अभी शुरू नहीं किया गया है। सरसईनावर सीएचसी प्रभारी डा. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अभी 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के टीकाकरण की अनुमति नहीं है जो फ्रंट लाइन वर्कर और 45 वर्ष से ऊपर हैं उनका टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक नहीं दी तारीख सौरभ ठाकुर गुजराती का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है लेकिन अभी तक न ही उन्हें तारीख दी गई है न ही केंद्र बताया गया है। भरथना तक जाना पड़ा ऊसराहार के आनंद मिश्रा का कहना है कि उन्होंने आनलाइन टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया था उन्हें भरथना स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने का स्थान दिया गया था, मजबूरी में 25 किलोमीटर दूर जाकर टीकाकरण कराना पड़ा। ताखा क्षेत्र में लगे कैंप रजनीश मिश्र का कहना है कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है। अभी केंद्र का चयन नहीं दिया गया है, इसलिए टीका नहीं लगवा पा रहे हैं। ताखा क्षेत्र में ही केंद्र शुरू कराकर टीकाकरण प्रारंभ कराना चाहिए।

chat bot
आपका साथी