वैक्सीन लगवाकर अपने परिवार को रखें सुरक्षित

जागरण संवाददाता इटावा नगर पालिका क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की योजना के अंतर्गत सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:56 PM (IST)
वैक्सीन लगवाकर अपने परिवार को रखें सुरक्षित
वैक्सीन लगवाकर अपने परिवार को रखें सुरक्षित

जागरण संवाददाता, इटावा : नगर पालिका क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की योजना के अंतर्गत सोमवार को शहर में शुरू किये गये टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने पुरबिया टोला के साईं उत्सव गार्डन में फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया था। जिलाधिकारी ने शिविर में कहा है कि 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अपने आपको सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। वैक्सीन से ही कोरोना का बचाव हो सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार, सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के संरक्षक श्रीनिवास वर्मा, अध्यक्ष सौम्य वर्मा मौजूद रहे। मेडिकल केयर यूनिट के रेडक्रॉस भवन पर सोमवार को महिला बूथ पर 67 महिलाओं ने टीका लगवाया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा. केके सक्सेन, सचिव हरीशंकर पटेल मौजूद रहे। टीका लगवाने वालों को मास्क वितरित किये गये। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में जिला सचिव रविद्र यादव के निर्देशन में गाइड कैप्टन मंजूलता राजपूत व शशिप्रभा के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव ने उपस्थित होकर उल्लास बढ़ाया। इस अवसर पर संजू शंखवार जिला प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट मास्टर विपिन मिश्रा, दाऊदयाल वर्मा, वसंत राजपूत, अशोक यादव, सलीम अंसारी, गाइड कैप्टन आशीष गुप्ता, नीलम यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी