मथुरा को दो विकेट से हराकर कानपुर सेमी फाइनल में

जागरण संवाददाता इटावा राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर समाजवादी स्पोर्टस विग के तत्वावधान म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:28 PM (IST)
मथुरा को दो विकेट से हराकर कानपुर सेमी फाइनल में
मथुरा को दो विकेट से हराकर कानपुर सेमी फाइनल में

जागरण संवाददाता, इटावा : राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर समाजवादी स्पोर्टस विग के तत्वावधान में आयोजित रणवीर सिंह यादव स्मृति आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने मथुरा को दो विकेट से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को खेले गये मैच में टास मथुरा ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 139 रन बनाए। कुलदीप पाल ने 40, पवन पाल ने 37, लोकेश ने 20 रन बनाए गेंदबाजी में कानपुर की ओर से आदेश कुमार ने 22 पर 4 विकेट, सुनील त्रिपाठी व सौरभ यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी कानपुर ने रोमांचक मैच में एक गेंद शेष रहते दो विकेट से जीत हासिल कर ली। कानपुर की ओर से रोहित यादव व समन्वय दीक्षित ने 23-23 रन, जिम्मी चक ने 21 रन का योगदान दिया। मैच के अंतिम समय में सात गेंदों पर 12 रन की आवश्यकता थी तब अमित मिश्रा ने छक्का मारकर मैच का रुख अपनी तरफ पलट लिया। मथुरा की ओर से कुलदीप पाल ने तीन विकेट झटके। मैन आफ दि मैच आदेश कुमार रहे। अंपायरिग राजकपूर राणा व सलीम हुसैन, स्कोरिग अकरम खान ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव का स्वागत टूर्नामेंट अध्यक्ष इरशाद ने, विशिष्ट अतिथि लालजी दुबे का स्वागत संयोजक जावेद अख्तर ने, ईसीए अध्यक्ष सर्वेश चौहान का स्वागत सफीक खान ने बैज लगाकर किया। जावेद अख्तर ने बताया कि शुक्रवार को शौर्य क्लब व कानपुर के मध्य सेमी फाइनल प्रात: 10 बजे से खेला जाएगा।

----------

स्पोर्टस इवेंट में परखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा

जासं, इटावा : समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत समस्त विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास के लिए तहसील स्तरीय स्पोर्टस इवेंट का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र चकरनगर पर किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय एवं जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) अर्चना सिन्हा ने दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनकी प्रतिभा को देखा और सराहा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में विजय प्रताप प्रथम, रंजना द्वितीय, अर्पित तृतीय, सुलेख प्रतियोगिता में अर्पित प्रथम, रंजना द्वितीय, लव तृतीय, मेढक दौड़ बालक वर्ग अंकित सिंह प्रथम, दीपू द्वितीय, बिट्टू तृतीय, बालिका वर्ग में श्रोति प्रथम, तनु द्वितीय, सोम्या तृतीय स्थान पर रहीं। साफ्ट बाल थ्रो में समर सिंह प्रथम, रोहित द्वितीय, जानू कुमार तृतीय स्थान रहे। नीबू चम्मच दौड़ में लक्ष्मी सेंगर प्रथम, अंशिका द्वितीय, श्रेष्ठा तृतीय स्थान पर रहीं। गांवों से कुल 48 दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रहलाद कुमार, अतुल कुमार, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, नीलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, शालिनी पांडेय, रामकुमार यादव, अवधेश सिंह, यशवंत सिंह विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी