मां भगवती को स्थापित निकलीं कलश यात्राएं

संवादसूत्र बकेवर नगर में पुराने डाक खाने वाली गली में जय मां वैष्णों क्लब के तथा बाबा परमह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:57 PM (IST)
मां भगवती को स्थापित निकलीं कलश यात्राएं
मां भगवती को स्थापित निकलीं कलश यात्राएं

संवादसूत्र, बकेवर : नगर में पुराने डाक खाने वाली गली में जय मां वैष्णों क्लब के तथा बाबा परमहंस मंदिर के तत्वावधान में भव्य पंडाल सजाकर मां भगवती के नौ रूपों की स्थापना की गई तो परम हंस मंदिर पर भी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई। नवरात्र के प्रथम दिन मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात दोनों देवी महोत्सव कार्यक्रमों की कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर वापस पंडाल पर पहुंची। दोनों कलश यात्राओं का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जय मां वैष्णों क्लब की कलश यात्रा में प्रमुख रुप से अक्षित पाठक, मोनू उपाध्याय, शोलू तिवारी, अकित पाठक, लालू लाल मिश्रा सहित अन्य लोग सक्रिय थे वहीं परमहंस मंदिर की कलश यात्रा में प्रमुख रुप से ऋषि शुक्ला, राज कुमार पोरवाल, राजेन्द्र पोरवाल, सुनील चौधरी, संतोष पोरवाल सहित अन्य कई लोग सक्रियता प्रदर्शित करते नजर आए। अन्य मंदिरों में मां का गुणगान नगर के अन्य मंदिरों में गोपाल मंदिर, गामा देवी के अलावा लखना मे भिटारी मोहाल मे स्थित कालिका देवी, पक्का तालाब देवी मंदिर, खुशी लाल कुशवाहा देवी मंदिर, मातन टोला के अलावा ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित देवी मंदिरों में सुबह से पूजा के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। माता की आरती और भजन.कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी भी भेंट करके मां का गुणगान किया।

----------

फोटो-31

मां का दरबार खुला तो गूंजे जयकारे

संवादसूत्र, बकेवर : लखना नगर स्थित ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को सूर्योदय होते ही कपाट खुले तो देवी दर्शन को आए भक्तों ने कालिका मईया के जयकारों और मंदिर के घंटों की आवाज से नगर गुंजायमान कर दिया। देवी भक्तों ने प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश कर माता रानी का पूजन अर्चन किया। कई जिलों और प्रांतों से आए देवी भक्तों ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह व लखना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार फोर्स के साथ मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था बनाते नजर आए।

chat bot
आपका साथी