ज्योति और इति दौड़ा प्रतियोगिता के अपने ग्रुप में रहीं अव्वल

संवाद सहयोगी ऊसराहार ताखा ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने मिशन शक्ति के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:49 PM (IST)
ज्योति और इति दौड़ा प्रतियोगिता  के अपने ग्रुप में रहीं अव्वल
ज्योति और इति दौड़ा प्रतियोगिता के अपने ग्रुप में रहीं अव्वल

संवाद सहयोगी, ऊसराहार : ताखा ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने मिशन शक्ति के अंतर्गत दीग संकुल की संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में ज्योति व इति ने तेज दौड़ लगाई। प्रतियोगिताओं की शुरुआत जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक एवं जिला स्काउट शिक्षक अच्युत त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सभी संकुल में होने वाली इन प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम निश्चित कर दिया गया है। प्रतियोगिताएं शुरू होने से पहले दीग के वरिष्ठ संकुल शिक्षक एव संयोजक दिनेश कुमार चौधरी ने सभी छात्राओं को मास्क वितरित किए। 50 मीटर दौड़ में ज्योति यूपीएस बकौली प्रथम, एकयादु यूपीएस अमथरी द्वितीय, अंशु यूपीएस दीग तृतीय, 100 मीटर दौड़ में इति यूपीएस बकौली प्रथम, कशिश यूपीएस दीग द्वितीय, मोनिका यूपीएस अमथरी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अलका यूपीएस दीग प्रथम, ज्योति यूपीएस बकौली द्वितीय, प्रियंका यूपीएस दीग तृतीय तथा लंबी कूद में इति यूपीएस बकौली प्रथम, ज्योति यूपीएस बकौली द्वितीय, अलका यूपीएस दीग तृतीय स्थान पर रहीं। ब्लॉक ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं की न्याय पंचायत स्तर से एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विकास खंड स्तर से विजयी प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर सीमा, कुसुमलता, सुधीर वर्मा, हरिकिशन, सुधीर शरण, अवधेश पाल, हरिश्चंद्र, पुनीत यादव, अमरीश तिवारी, शरद कुमार, शोएब अजीम, राजेंद्र राठौर, हेमंत कुमार, प्रवीण कुमार शिक्षक मौजूद रहे।

-------

100 मीटर दौड़ में चांदनी प्रथम

संवादसूत्र, महेवा : मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय उझियानी में किया गया। प्रतियोगिता में दौड़ व लंबी कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

50 मीटर दौड़ में आदित्य तिवारी, यूपीएस उझियानी प्रथम, दामिनी यूपीएस आनेपुर द्वितीय, पूजा यूपीएस बहेड़ा तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में चांदनी यूपीएस उझियानी प्रथम, आराधना बहेड़ा द्वितीय, ईशू उच्च प्राथमिक विद्यालय आनेपुर तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में शिखा यूपीएस आनेपुर प्रथम, अंजली यूपीएस उझियानी द्वितीय, पूजा यूपीएस बहेड़ा तृतीय रहीं। 400 मीटर दौड़ में खुशी यूपीएस उझियानी प्रथम, आराधना उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा द्वितीय, प्रिया यूपीएस आनेपुर तृतीय रहे। लंबी कूद में अंजली यूपीएस उझियानी प्रथम, आराधना यूपीएस बहेड़ा द्वितीय, शालिनी यूपीएस आनेपुर तृतीय रहे। इस अवसर पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक महेवा योगेंद्र सिंह, संकुल शिक्षक नरेंद्र सिंह, प्रवीण पांडेय, राजेश कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह, सारांशका, प्रभा, कीर्ति यादव, पूजा यादव, आयूषी पाल, बालकृष्ण, विनय कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी