घुसपैठियों को परिवार तोड़ने का सबक सिखाया जाएगा: शिवपाल

संवाद सहयोगी जसवंतनगर बलरई के बीएसटी इंटर कालेज में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:24 PM (IST)
घुसपैठियों को परिवार तोड़ने का सबक सिखाया जाएगा: शिवपाल
घुसपैठियों को परिवार तोड़ने का सबक सिखाया जाएगा: शिवपाल

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : बलरई के बीएसटी इंटर कालेज में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने चुनावी जनसभा की। उन्होंने सपा व प्रसपा के संयुक्त तीनों जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि अपने बड़े भाई के बेटे अभिषेक यादव के जिला पंचायत अध्यक्ष बन जाने पर इसी चुनाव के साथ परिवार की एकता की भी शुरुआत होगी और घुसपैठियों को परिवार तोड़ने पर सबक सिखाने का काम होगा।

प्रसपा अध्यक्ष यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रसपा समर्थित उम्मीदवार वार्ड संख्या एक से राधा देवी पत्नी शिव प्रकाश, दो से सीमा यादव पत्नी विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू यादव व तीन से विनोद कुमार यादव उर्फ बजरंगी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एलान किया कि एक बार फिर से अभिषेक जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे। उन्होंने जसवंतनगर के तीनों जिला पंचायत सदस्यों को भारी मतों से जितने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव घुसपैठियों के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे लोग ही परिवार में खाई बनाए हुए हैं। इन्होंने जनता के लिए कोई विकास नहीं किया। इस क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव के बाद उन्होंने विकास कार्य कराए हैं, इसीलिए यहां की जनता उनको अपने दिलों में बसाए हुए है। वे यह नहीं चाहते हैं कि विरोधी पार्टी का कोई जिला पंचायत अध्यक्ष बने। सभा को निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अनुज यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की जीत से ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की जीत होगी। इसलिए हर हाल में क्षेत्र के तीनों प्रत्याशियों को जिताना होगा। सभा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. ब्रजेश चंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, अजेंद्र गौर, विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव, खन्ना यादव, गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी