जलभराव और ठप विद्युत आपूर्ति से गांवों में बढ़ी परेशानी

संवादसूत्र अहेरीपुर बीते गुरुवार सुबह से तेज हवा संग शुरू हुई बारिश शुक्रवार का सुबह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:47 PM (IST)
जलभराव और ठप विद्युत आपूर्ति से गांवों में बढ़ी परेशानी
जलभराव और ठप विद्युत आपूर्ति से गांवों में बढ़ी परेशानी

संवादसूत्र, अहेरीपुर : बीते गुरुवार सुबह से तेज हवा संग शुरू हुई बारिश शुक्रवार का सुबह थमी। बारिश से क्षेत्र के कई ग्राम जलभराव से टापू बन गए। दूसरी ओर विद्युत आपूर्ति ठप होने से हालात और ज्यादा बदहाल हो गए हैं। कस्बा अहेरीपुर, मुकुटपुर, बीरपुर, जगमोहनपुर, निवाड़ी खुर्द सहित कई ग्रामों में बारिश में जलभराव के चलते बदहाली का आलम बना हुआ है। जिलाधिकारी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा कर जल निकासी की व्यवस्था के लिए आश्वासन खूब दिए लेकिन धरातल पर परिणाम वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ नजर कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी अहेरीपुर कस्बा वासियों को कई सालों से झेलनी पड़ रही है। इस समस्या से निजात दिलाए जाने को लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया से भी गुहार लगाई थी परंतु उनके आदेश को भी अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिया। जिसका कारण कस्बा एक बार फिर टापू बन गया इस जलभराव से करीब आधा सैंकड़ा परिवार आवागमन के लिए परेशान हैं, कमर तक पानी में घुसकर ही आ-जा रहे हैं। उल्टी दिशा में बनाया नाला बना नासूर जलभराव के शिकार कस्बा के कन्हैयालाल, हरिओम कठेरिया, अनु कठेरिया, राम मनोहर सिंह राठौड़, बेचे लाल, सुशील पांडे आदि का कहना है कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को दो वर्ष पूर्व तत्कालीन उपजिलाधिकारी भरथना इंद्रजीत सिंह ने पंचायत घर से होते हुए रामविलास के घर तक नाला निर्माण के लिए छह लाख रुपया मंजूर करा दिया था, इस मध्य उनका तबादला हो गया। जिस पर ब्लाक अधिकारी तथा तत्कालीन ग्राम प्रधान ने सांठगांठ कर उस आदेश को हवा में उड़ाकर नाला का उल्टा निर्माण करा दिया जो कस्बा वासियों के लिए नासूर साबित हो रहा है। बाशिदों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि संक्रामक रोगों को देखते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराए शीघ्र कराई जाए।

chat bot
आपका साथी