परिवार नियोजन के तरीके अपनाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि

जागरण संवाददाता इटावा भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शनिवार को जिले के सभ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:37 PM (IST)
परिवार नियोजन के तरीके अपनाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि
परिवार नियोजन के तरीके अपनाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि

जागरण संवाददाता, इटावा : भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शनिवार को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया गया। इस दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए परिवार नियोजन के अनेक साधनों का वितरण किया गया। नोडल अधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि परिवार को सीमित रखने की जिम्मेदार पति व पत्नी दोनों की होती है। गर्भ निरोधक उपायों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए ही विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया जाता है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से परिवार नियोजन की सामग्री फ्री वितरित कराई गई है। मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला जिला अस्पताल डा. अशोक कुमार जाटव ने बताया कि उन्होंने काउंटर बनाकर बॉक्स रखवाया, जिसमें परिवार नियोजन की सभी सामग्री रखवाकर वितरित कराई। इस योजना का तकरीबन 100 महिलाओं व 70 पुरुषों ने लाभ उठाया। योजना प्रबंधक अमित विश्वकर्मा ने व्यवस्थाओं को संभाला।

chat bot
आपका साथी