संक्षेप में यह भी रहीं खबरें

नेत्र परीक्षण शिविर 26 को इटावा राहतपुर स्थित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सातवें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:40 PM (IST)
संक्षेप में यह भी रहीं खबरें
संक्षेप में यह भी रहीं खबरें

नेत्र परीक्षण शिविर 26 को

इटावा : राहतपुर स्थित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सातवें स्थापना दिवस पर 26 अक्टूबर को संस्थान की ओर से सभी मरी•ाों का ओपीडी में नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा तथा जो गरीब मरीज होंगे उन सभी को चिन्हित कर उनका निश्शुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र दीक्षित एवं संचालन समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र तिवारी ने जनमानस से आग्रह किया है कि वह कोरोना सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए मुंह में मास्क लगाकर तथा परस्पर उचित दूरी बनाए रखते हुए चिकित्सालय में आकर निश्शुल्क परीक्षण व ऑपरेशन सुविधा का लाभ उठायें। स्थापना दिवस पर संस्थान की ओर से सभी संस्थापक एवं आजीवन सदस्यों से भी समय से पहुंचने का निवेदन किया गया है। वि. सुबोध बने अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष

इटावा : सेवाश्रम प्रमुख अमित त्रिपाठी की संस्तुति पर जिला प्रभारी राकेश यादव पूर्व प्रधान ने सुबोध त्रिपाठी को सेवाश्रम अधिवक्ता संघ का जिलाध्यक्ष, शैलेंद्र सिंह सेंगर का जिला महामंत्री, अरुण गौतम को कोषाध्यक्ष बनाया है। इस अवसर पर कचहरी परिसर में अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने नये पदाधिकारियों का स्वागत किया। पूर्व महामंत्री राजेश त्रिपाठी, देवानंद यादव, राजीव चौहान, अशोक दीक्षित, प्रदीप कुमार मौजूद रहे। वि. चकबंदी न होने से परेशान

महेवा : ग्राम अहेरीपुर में कई वर्षों से चकबंदी न होने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। राजस्व विभाग की टीम ने भूमि प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ अब ग्रामीणों से भूमि संबंधी समस्या के बारे में जानकारी दी। कई वर्षों से चकबंदी न होने से लोगों को समस्याएं हो रही थीं जिसके निपटान के लिए चकबंदी कानूनगो चोबसिंह, लेखपाल रविद्र सिंह यादव, प्रवीन कुमार ने चकबंदी करने की सहमति दी। ग्राम प्रधान बबलू मंसूरी, कासिम खान, करन प्रताप सिंह, नत्थू सिंह, छोटेलाल, अजय दुबे मौजूद रहे। संसू प्रसाद वितरण किया

महेवा : बिजली घर के समीप श्याम बिहारी आवासीय कॉलोनी में नवरात्र के अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजक मुकेश यादव फौजी ने शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए कन्याओं व राजगीरों को प्रसाद का वितरण किया। विवेक अवस्थी, राजीव तिवारी, टिल्लू शर्मा, टिक्कू दुबे, देवेंद्र चतुर्वेदी, उपेंद्र पोरवाल मौजूद रहे। संसू

chat bot
आपका साथी