विकास में ग्राम पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण

संवादसूत्र उदी बढ़पुरा विकास खंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 05:46 PM (IST)
विकास में ग्राम पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण
विकास में ग्राम पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण

संवादसूत्र, उदी : बढ़पुरा विकास खंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज प्रथम दिन लखनऊ से आये मास्टर ट्रेनरों द्वारा 25 ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्राम पंचायतों को स्वावलंबी एवं सु²ढ़ बनाने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो। ग्राम प्रधानों को पंचायती राज व्यवस्था में होने वाले बदलाव एवं नई टेक्नोलाजी व्यवस्था, योजनाओं के संचालन सहित कर्तव्य व भूमिका की संपूर्ण जानकारी हो, को ²ष्टिगत रखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। देश व प्रदेश के विकास में ग्राम पंचायत के विकास का अत्यधिक महत्व होता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बढ़पुरा डीसी मनरेगा शौकत अली ग्राम प्रधानों का परिचय कराने के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा ग्राम प्रधानों को ब्लाक स्तर से संबंधित विकास योजनाओं एवं मनरेगा योजना के संचालन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के चार मास्टर ट्रेनर प्रमोद शर्मा, सुनील उपाध्याय, प्रीती सिंह एवं मांडवी मिश्रा द्वारा प्रशिक्षित किया गया। ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत द्वारा आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 25 ग्राम प्रधानों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र भेंट करते हुए पंचायतों को उत्कृष्ट पंचायत बनाये जाने की अपेक्षा की गयी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल भदौरिया ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र की 61 ग्राम पंचायतों में 31 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को आज सम्मलित किया गया था जिसमे 6 ग्राम प्रधान अनुपस्थित रहे हैं। 25 ग्राम प्रधानों ने आज तो 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को कल यानि दिनांक 02 अक्टूबर की प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक को-आर्डिनेटर स्वच्छता अभियान अनुराग कुमार, राहुल कुमार, मृदुल शर्मा, विवेक तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी