वैक्सीन लगवाई तो पुराना दर्द हो गया छूमंतर

राजकिशोर ऊसराहार एक ओर कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रांति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:44 PM (IST)
वैक्सीन लगवाई तो पुराना दर्द हो गया छूमंतर
वैक्सीन लगवाई तो पुराना दर्द हो गया छूमंतर

राजकिशोर, ऊसराहार एक ओर कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रांति के चलते 45 वर्ष से ऊपर वाले लोग वैक्सीन लगवाने के नाम से भागते थे, लेकिन ऐसे ही लोगों ने जब वैक्सीन लगवाई तो उनका पुरान मर्ज छूमंतर हो गया। ताखा ब्लाक में ऐसे कई मामले सामने आए हैं और उनसे प्रभावित होकर वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। पुराने लोग भी कहने लगे हैं कि कोरोना का तो पता नहीं लेकिन उनका वर्षों पुराना दर्द अनेक दवा लेने के बाद भी नहीं गया, वह कोरोना वैक्सीन से चला गया है। अब यहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन लगवाने को सामने आ रहे हैं। उदयपुर कला में सात जून को वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगा था। इसी गांव के राशन डीलर रामप्रकाश यादव वैक्सीन लगवाने से बच रहे थे। एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा के समझाने पर उन्होंने डरते-डरते वैक्सीन लगवा ली, उसके बाद उनके घुटनों में पांच वर्ष पुराना दर्द कम होने लगा, एक सप्ताह में उन्हें बहुत आराम हो गया। उनके पुत्र बंटू ने बताया पहले उनके पिता ठीक से बैठ भी नहीं पाते थे, अब वह आराम से पैरों को मोड़कर बैठ कर पूजा तक कर लेते हैं। उन्हें बहुत आराम मिला है। 10 मिनट में ही वैक्सीन ने दिखाया असर रौरा निवासी 70 वर्षीय सूरजमुखी को एएनएम सुमन तिवारी ने शुक्रवार को गांव में लगे कैंप में वैक्सीन लगाई और उन्हें आधा घंटे तक कैंप में ही बैठने के लिए रोक लिया। वैक्सीन लगने के दस मिनट बाद ही सूरजमुखी ने बताया कि उनको जोड़ों में होने वाले वर्षों पुराने दर्द में आराम हो रहा है। वह जमीन पर बैठकर नहा नहीं पाती थीं लेकिन अब दर्द में बहुत आराम हो गया। सूरजमुखी का वहीं पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं सूरजमुखी ने टीका लगवाने से दर्द में आराम की बात गांव में लोगों को भी बताई और फिर कई बुजुर्गों ने सूरजमुखी के कहने पर टीका भी लगवाया। सांस की बीमारी में भी मिला लाभ

टाडेहार के 55 वर्षीय गोरेलाल शाक्य ने डेढ़ माह पहले वैक्सीन की डोज लगवाई थी, उसके बाद उनके कमर में वर्षों पुराना दर्द धीरे-धीरे कम होने लगा और अब लगभग दर्द गायब हो चुका है। गोरेलाल ने बताया टीका लगवाने के बाद कोरोना का तो पता नहीं लेकिन वर्षों पुराना दर्द बिल्कुल गायब हो गया है। इसी गांव के ध्रुव सिंह व महेंद्र को भी वैक्सीन लगवाने के बाद सांस की बीमारी में काफी राहत मिली है। वैक्सीन के साथ तोहफे में पुराना दर्द भी गायब गुजराती गांव के 47 वर्षीय रामपाल सिंह ने 24 मई को वैक्सीन का पहला डोज बजरंग दल के जिला सह संयोजक रजनीश मिश्रा के विशेष आग्रह पर लिया था। डोज लेने के बाद उनका नौ वर्ष पुराना कमर दर्द धीरे-धीरे बंद हो गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन तो कोराना संक्रमण से बचाव के लिए लगवाई थी, तोहफे में उनका वर्षों पुराना दर्द भी गायब हो गया। सूजन हुई कम ,पैरों के दर्द में मिला आराम ऊसराहार निवासी रामशंकर यादव की 65 वर्षीय पत्नी विद्यावती को भी वैक्सीन लगवाने से पहले पैरों में सूजन व घुटनों में दर्द की दस साल पुरानी शिकायत थी, जब से उन्होंने वैक्सीन का डोज लिया है तबसे पैरों की सूजन बहुत कम हो गई है और अब दर्द में भी बहुत राहत है। तीन माह पुरानी खुजली को गई गायब

मोहरी निवासी 62 वर्षीय रघुनंदन सविता ने 10 जून को वैक्सीन की पहली डोज ली थी। डोज लेने के बाद तीन माह पुरानी खुजली गायब हो गई है। वैक्सीन का डोज लेने के बाद खासकर बुजुर्गों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियों में लाभ मिल रहा है। सीएचसी प्रभारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें भी कई लोगों ने वैक्सीन लगवाने के बाद जोड़ों के दर्द में राहत मिलने की जानकारी दी है। वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति के शरीर में इम्युनिटी पावर बढ़ जाती है। इसलिए लोगों को दर्द में राहत मिलने की संभावना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी