डीएम को भी दिखाया ठेंगा,नहीं शुरू हुआ अस्पताल

संवादसूत्र बकेवर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर किए जाने के दावे तो बहुत दमदारी से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:41 PM (IST)
डीएम को भी दिखाया ठेंगा,नहीं शुरू हुआ अस्पताल
डीएम को भी दिखाया ठेंगा,नहीं शुरू हुआ अस्पताल

संवादसूत्र, बकेवर : ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर किए जाने के दावे तो बहुत दमदारी से किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर हालात बदतर ही बने हुए हैं। नगर बकेवर में सात साल पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी रामाधीन शर्मा की यादगार में सात करोड़ 12 लाख रुपये निर्मित हुए अस्पताल का लोकार्पण कर दिया था लेकिन अभी तक इसमें स्वास्थ्य सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं। बीते पखवारे जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने जायजा लेकर 15 जून से सेवाएं शुरू कराने का वादा किया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कोई ख्याल नहीं किया। अस्पताल भवन की रंगाई-पुताई करके सजाया और संवारा तो गया लेकिन संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए। समाजवादी नेता रामाधीन शर्मा की स्मृति में सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 50 शैय्या चिकित्सालय का निर्माण दिसंबर 2006 में शुरू कराया था। सात करोड़ 12 लाख 21 हजार रुपये की लागत से राजकीय निर्माण निगम ने दिसंबर 2014 में निर्माण कार्य पूरा करा दिया था। इसमें मुख्य भवन, ओपीडी, इन्वेस्टीगेशन ब्लाक, ओटी ब्लाक के अलावा चार आवासीय भवनों का निर्माण कराया गया। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका लोकार्पण भी कर दिया था। डाक्टरों और स्टाफ की तैनाती नहीं की गई और ना ही दवाएं उपलब्ध कराई गई। इससे नगर व ग्रामीण इलाके के गरीबों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय तथा अन्य दूरदराज में स्थापित अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। एक वर्ष पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कराने की मांग की तो उनकी पहल पर एक चिकित्सक और एक वार्ड ब्वाय की तैनाती तो कर दी गई लेकिन संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए। कोरोना की दूसरी लहर में जब आक्सीजन की किल्लत से हाय-तौबा मची तो विधायक ने अपनी निधि से 30 लाख रुपये आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए स्वीकृत किए तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आवाजाही शुरू हुई। बीते पखवारे जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने 15 जून को इस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कराने का वादा किया था जिस पर जिस पर सीएमओ डा. भगवानदास ने सहमति जताई थी लेकिन सेवाएं शुरू नहीं हो सकी। इससे क्षेत्रीय जनता में काफी निराशा छा गई है। प्रभारी सीएमओ डा. बीएल संजय ने बताया कि सीएमओ अभी छुट्टी पर हैं उनके आने पर ही व्यवस्थाएं हो सकेंगी।

chat bot
आपका साथी