मतदाता सूची के पुनरीक्षण में करें सहयोग

संवाद सहयोगी भरथना तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:17 PM (IST)
मतदाता सूची के पुनरीक्षण में करें सहयोग
मतदाता सूची के पुनरीक्षण में करें सहयोग

संवाद सहयोगी, भरथना : तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में एक से 31 नवंबर तक होने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने मौजूद सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वह मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें। बीएलओ व मतदान केंद्रों की जानकारी बूथवार प्रदान करें। बैठक में उन्होंने यह भी बताया कि अब एक जनवरी 2022 को आधार मानकर नए मतदाता बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी लोगों से महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में बढ़ाए जाने की बात कही।

बैठक में तहसीलदार हरिश्चंद्र, नायब तहसीलदार विशाल सिंह, राजनीतिक दलों से सपा नेता प्रवीन दुबे, यशपाल सिंह कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, जगत नरायण दोहरे बीएसपी सेक्टर प्रभारी, पुष्पेंद्र तिवारी मंडल महामंत्री भाजपा, गोविद रावत सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी