इटावा में टीका लगवाने को उत्साहित रहे स्वास्थ्यकर्मी

संवादसूत्र ऊसराहार ताखा तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:41 PM (IST)
इटावा में टीका लगवाने को उत्साहित रहे स्वास्थ्यकर्मी
इटावा में टीका लगवाने को उत्साहित रहे स्वास्थ्यकर्मी

संवादसूत्र, ऊसराहार: ताखा तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर में शुक्रवार को 200 लोगों के लिए वैक्सीन पहुंची। दस बजे के बाद टीकाकरण शुरू किया गया। सबसे पहले फार्मासिस्ट धर्मवीर सिंह और दूसरे नंबर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने टीका लगवाया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं ने टीका लगवाया। टीकाकरण के आधा घंटे बाद भी लोगों में कोई भी दुष्परिणाम देखने को नहीं मिले, इससे सभी कर्मचारियों में उत्साह और बढ़ गया। अपराह्न तीन बजे तक 60 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।

हालांकि टीका लगने के बाद यदि किसी व्यक्ति में प्रतिकूल प्रभाव देखा जाए तो उसके लिए स्वयं डा. वीरेंद्र सिंह ने जिम्मेदारी संभाल रखी थी। इसके लिए एक अलग से वार्ड तैयार किया गया था। टीकाकरण के दौरान डॉक्टरों की टीम को अलग-अलग भागों में बांटकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने भी अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया। डॉ. यतेंद्र प्रताप बहादुर सिंह, डॉ. रश्मि यादव, मोनालिका, दिव्या, स्वाती, दिव्यांशी, हरी नारायण शुक्ला, कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने टीकाकरण के दौरान विशेष सहयोग किया। वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित

कोविड-19 वैक्सीन पूर्णत: सुरक्षित है। अफवाहों को न मानते हुए सभी मेडिकल स्टाफ टीकाकरण अवश्य कराएं। वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मैं पहले की तरह पूर्णत: स्वस्थ हूं।

-डॉ. वीरेंद्र सिंह, अधीक्षक सीएचसी सरसईनावर टीकाकरण के बाद मैं ठीक हूं। न तो खुजली न फंगस न सिर दर्द न उल्टी। मैं कह सकती हूं कोविड-19 वैक्सीन काफी सुरक्षित है। मेरी राय है, हर कोई इसे ले सकता है।

-डॉ. रश्मि यादव

chat bot
आपका साथी